अमरावती

विश्व महिला दिवस पर हाथगाडी प्रदान

इनरव्हिल क्लब ऑफ अमरावती का उपक्रम

अमरावती/दि.10 – विगत 8 मार्च को विश्व महिला दिवस का औचित्य साधते हुए इनरव्हिल क्लब ऑफ अमरावती द्बारा निशा कोहले नामक जरुरतमंद व मेहनती महिला को सागसब्जी का व्यवसाय करने हेतु हाथगाडी प्रदान की गई. उल्लेखनीय है कि, यह महिला विगत 3 वर्षों से बुधवार परिसर के आजाद हिंद चौक में जमीन पर ताडपत्री बिछाकर सागसब्जी बेचने का काम करती है. इस महिला को एक बेटा व एक बेटी है. जो इस समय अपनी पढाई-लिखाई कर रहे है. साथ ही महिला के पति हमेशा बीमार रहने की वजह से मेहनत वाले काम नहीं कर सकते. ऐसे में निशा कोहले नामक इस महिला को ही अपने घर की पूरी जिम्मेदारी संभालनी पडती है. इस बात की जानकारी मिलते ही इनरव्हिल क्लब ऑफ अमरावती की पदाधिकारियों व सदस्याओं ने इस महिला को सहायता करने का निर्णय लिया. जिसके चलते विगत 8 मार्च को विश्व महिला दिवस का औचित्य साधते हुए इस महिला को हाथगाडी उपलब्ध कराई गई. यह उपक्रम क्लब की सदस्य नंदा सोनोने की संकल्पना से साकार किया गया. हाथगाडी प्रदान करने के साथ ही इनरव्हिल क्लब की महिला पदाधिकारियों व सदस्याओं ने निशा कोहले नामक इस आत्मनिर्भर महिला से यह दावा भी किया कि, वे अपने घर-परिवार की जरुरत हेतु पूरी सागसब्जी अब उसी से खरीदा करेगी.

Related Articles

Back to top button