अमरावतीमुख्य समाचार

जिप की प्राथमिक शालाओं को वितरीत किया जाए अनुदान

राज्य शिक्षक सेना ने शिक्षाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.5– जिला परिषद की आंशिक अनुदानित प्राथमिक शालाओं को अब तक शिक्षाधिकारी कार्यालय द्बारा अनुदान वितरीत नहीं किया गया है. ऐसे में विगत 15-16 वर्षों से बिना अनुदानित तत्व पर एक रुपया भी वेतन लिए बिना काम करने वाले शिक्षकों में निराशा व्याप्त है. अत: शिक्षाधिकारी कार्यालय द्बारा जल्द से जल्द आंशिक अनुदानित शालाओं को उनका आंशिक अनुदान वितरीत किया जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन सौंपते हुए महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना (निजी विभाग) ने आज शिक्षाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और शिक्षक दिवस को काला दिवस के तौर पर मनाया. इस समय संगठन के जिलाध्यक्ष रुपेश काले की अनुवाई में आंशिक अनुदानित शालाओं के अनेकों शिक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button