अमरावती

कृषि निविष्ठा हेतु किसानों को 4 हजार रूपये तक अनुदान

महाडिबीटी पोर्टल पर आवेदन का आज रहा अंतिम दिन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – खरीफ सीझन के लिए किसानों को प्रमाणित बीज, फसल प्रात्यक्षिक तथा बीजों की मिनी किट के लिए महाडीबीटी पोर्टल पर 20 मई तक आवेदन करना था. इसमें किसानों को एक एकड कृषि क्षेत्र के लिए 2 से 4 हजार रूपये का अनुदान डिबीटी तत्व पर दिया जायेगा, ऐसी जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी द्वारा दी गई है.
फसल प्रात्यक्षिक के लिए किसानों को एक एकड की मर्यादा में निविष्ठा के तौर पर अनुदान दिया जायेगा. बीज, जैविक खाद, सूक्ष्म मूलद्रव्य भूसुधारक तथा फसल संरक्षण औषधी आदि निविष्ठा के लिए एक एकड की मर्यादा में एक फसल के लिए संबंधित फसल के प्रकारानुसार 2 से 4 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा. इस हेतु कृषि विद्यापीठ के विशेषज्ञों की सलाह से जिलानिहाय पैकेज तैयार किये गये है. इस पैकेज का प्रयोग करना अनिवार्य रहने की जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी गई है. जिसके तहत सोयाबीन, ज्वार, बाजरी, कपास व मक्का की फसलों के बीज, मिनीकीट अनाज की फसल लेना अनिवार्य किया गया है. जिसमें अमरावती जिले के लिए तुअर व मूंग को मिनीकीट में शामिल किया गया है. इस हेतु तुअर व मूंग में से किसी एक फसल के चार किलो बीज का पैकेट मिनीकीट के तौर पर दिया जायेगा. इसमें चार किलो तुअर बीज के लिए 412 रूपये व मूंग के लिए 407 रूपये का अनुदान देय रहेगा. मिनीकीट की कींमत अनुदान से अधिक रहने पर अतिरिक्त रकम किसानों को देनी होगी.

  • ऐसा होगा बीजों का वितरण

कडधान्य बीजों के लिए दस वर्ष से कमवाले वाण हेतु 50 रूपये प्रति किलो, दस वर्ष से अधिक वाण वाले हेतु 25 रूपये प्रति किलो, ज्वार व बाजरे की फसल हेतु दस वर्ष से कमवाले वाण हेतु 30 रूपये प्रति किलो व दस वर्ष से अधिकवाले वाण हेतु 15 रूपये प्रति किलो, सोयाबीन के बीजों हेतु 10 से 15 वर्षवाले वाण हेतु 12 रूपये प्रति किलो ऐसे कुल कीमत की 50 प्रतिशत मर्यादा में अनुदान देय रहेगा. साथ ही प्रमाणित बीजों के लिए हर किसान को दो हेक्टेयर की मर्यादा में लाभ दिया जायेगा.

Back to top button