ग्रापं चुनाव : 12 तहसील में सरपंच के 770 और सदस्य पद के 3057 उम्मीदवार
धारणी और अचलपुर तहसील की ग्राम पंचायतों केे उम्मीदवारोें की सूची आना शेष
चुनाव प्रचार हुआ तेज
अमरावती-/दि.8 जिले की 14 तहसीलों के 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की अंतिम सूची आज घोषित हो गई हैं. जिले की 14 में से 12 तहसील में सरपंच पद के लिए 770 और सदस्य पद के लिए 3057 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि धारणी तहसील की 23 और अचलपुर तहसील की 23 ग्राम पंचायत के उम्मीदवारों की सूची आना बाकी हैं.
अमरावती जिले की 14 तहसीलों में 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव आगामी 15 दिसंबर को होने जा रहे हैं. नामांकन जांच के बाद इस चुनाव में 1279 उम्मीदवार सरपंच पद के और 4795 उम्मीदवार सदस्य पद के रहे थे. पश्चात चुनाव मैदान से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर की थी. लेकिन सरपंच और सदस्य पद के उम्मीदवार अधिक रहने से आज दूसरे दिन भी धारणी और अचलपुर तहसील के अंतिम उम्मीदवारों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय के ग्राम पंचायत चुनाव कार्यालय को नहीं मिल पाई हैं. प्राप्त हुई आंकडेवारी के मुताबिक सरपंच पद के लिए 12 तहसीलों से कुल 3057 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं सरपंच पद के लिए 770 उम्मीवाद मैदान में हैं. इनमें सदस्य पद के लिए अमरावती तहसील की 12 ग्राम पंचायतों से 249 उम्मीदवार और सरपंच पद के लिए 48, तिवसा तहसील की 12 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के 180 और सरपंच पद के 42 उम्मीदवार, भातकुली तहसील की 11 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 199 और सरपंच पद के 42, चांदूर रेलवे तहसील की 17 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 209 और सरपंच पद के लिए 47, धामणगांव रेवले की 7 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 92 और सरपंच पद के लिए 27, नांदगांव खंडेश्वर तहसील की 17 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 209 और सरपंच पद के लिए 58, वरुड तहसील की 23 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 315 और सरपंच पद के लिए 68, मोर्शी तहसील की 24 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 358 और सरपंच पद के लिए 78, चांदूर बाजार तहसील की 24 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 386 और सरपंच पद के 72, दर्यापुर तहसील की 25 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 266 और सरपंच पद के लिए 94, अंजनगांव सुर्जी की 13 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 163 और सरपंच पद के लिए 34 तथा चिखलदरा तहसील की 26 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 431 और सरपंच पद के लिए 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अचलपुर और धारणी तहसील के प्रत्येकी 23 ग्राम पंचायतों के उम्मीदवारों की अंतिम सूची अब तक नहीं मिल पाई हैं.
11 तहसीलों के 338 सदस्य और 6 सरपंच निर्विरोध
जिलाधिकारी कार्यालय के ग्राम पंचायत चुनाव विभाग से प्राप्त हुई आंकडेवारी के मुताबिक जिले की 14 तहसीलों में से 11 तहसीलों के 338 सदस्य पद के उम्मीदवार और 6 सरपंच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिले के 14 तहसीलों की स्थिति अब देर रात स्पष्ट होने वाली हैं. जबकि भातकुली तहसील के हरतोटी ग्राम के प्रभाग क्रं. नं. 1 में अनुसूचित जनजाति (महिला) पद के लिए नामांकन कोई दाखिल न होने से इस प्रभाग से कोई उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं