ग्रापं चुनाव : कल सरपंच व सदस्यों के लिए मतदान
252 ग्राम पंचायतों में 3.50 लाख मतदाता करेंगे मतदान का हक अदा
* मतदान केंद्रों पर इवीएम के साथ अधिकारी व कर्मचारियों का दल रवाना
* 835 मतदान केंद्रों पर किया जाएगा मतदान
अमरावती/दि.17- जिले की 14 तहसीलों के 257 में से 5 ग्राम पंचायत निर्विरोध होने से रविवार 18 दिसंबर को 252 ग्राम पंचायतों के सरपंच व सदस्य के लिए मतदान होने जा रहा हैं. मतदान प्रक्रिया की तैयारियां प्रशासन व्दारा पूर्ण कर ली गई हैं. आज जिले के 835 मतदान केंद्रों पर पुलिस सहित अधिकारी व कर्मचारियों का दल रवाना हो गया हैं. सरपंच व सदस्यों के लिए 3 लाख 50 हजार 221 मतदाता मतदान का हक अदा करने वाले हैं. ग्रामीण व शहर पुलिस प्रशासन की तरफ से भी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक होने के लिए तगडा बंदोबस्त सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया हैं. जिले के 93 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजर रहने वाली हैं.
जिले के 14 तहसीलों के 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव रविवार को होने जा रहे हैं. इनमें से 5 ग्राम पंचायत के चुनाव निर्विरोध हो जाने से मतदान प्रक्रिया 252 ग्राम पंचायतों में हो रही हैं. इस चुनाव में पहली बार सरपंच की नियुक्ति मतदाताओं के जरिए होने वाली रहने से चुनाव काफी रोचक हो गए हैं. 257 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए कुल 1279 और सदस्य पद के लिए 4796 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. इनमें से सरपंच पद के लिए 267 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं. जबकि 6 सरपंच और 413 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव विभाग व्दारा पूर्ण नियोजन किया गया हैं. 113 चुनाव निर्णय अधिकारी, 113 सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी, 94 क्षेत्रिय अधिकारी के अलावा 3782 मतदान केंद्र अधिकारी रहने वाले हैं. साथ ही इस चुनाव के लिए 1195 पुलिस तैनात रखे गए हैं. इस तरह कुल 5297 अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस जवान सुसज्ज हैं.
* आज हुआ अंतिम चुनावी प्रशिक्षण
जिले की 257 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरु कर दी गई थी. 2 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने के बाद 5 दिसंबर नामांकन की जांच और 7 दिसंबर को नामांकन वापस लेने के बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई थी. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद 8 दिसंबर से सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार जोरशोर से शुरु कर दिया. 16 दिसंबर की शाम 5 बजे प्रचार थमने के बाद अब रविवार को सुबह 7.30 बजे से मतदान प्रक्रिया 835 मतदान केंद्रों पर होने वाली हैं. सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को विविध चरणों मेें प्रशिक्षण दिया गया हैं. 3 से 14 दिसंबर तक 2 प्रशिक्षण होने के बाद शनिवार 17 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर तैनात रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को संयुक्त रुप से प्रशिक्षण देने के बाद इवीएम मशीन के साथ पुलिस बंदोबस्त में मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया हैं.
* कोई भी मतदान केंद्र अति संवेदनशील नहीं
अमरावती जिले की 252 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए कुल 835 मतदान केंद्र हैं. इनमें से 93 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. कोई भी मतदान केंद्र अति संवेदनशील नहीं है. इन 835 मतदान केंद्रों पर कल 3 लाख 50 हजार 221 मतदाता 251 सरपंच तथा 1684 सदस्यों के लिए मतदान का हक अदा करने वाले हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर बैलेट यूनिट व कंट्रोल युनिट सहित कुल 2996 इवीएम मशीन रवाना की गई हैं. रविवार को मतदान रहने से राजनीतिक वातावरण गरमा गया हैं.