अमरावती

शहर में संगीन अपराध का ग्राफ घटा

१० माह में १९ हत्या, ५५ हॉफ मर्डर

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २१ – शहर में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कोंबिंग ऑपरेशन, तडीपार एमपीडीए व मकोका जैसी कार्रवाई की जाने से संगीन अपराधों में कमी आयी है. लेकिन सिटी में अब भी अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्ष २०२० के १० माह में शहर में १९ हत्या, ५५ हॉफ मर्डर, ६२ दुष्कर्म, ५७ रॉबरी, १२ चैनस्नेचिंग, १ डकैती, २७४ वाहन चोरियोंं की वारदाते हुई है.
संगीन अपराधों का आकड़ा पिछले वर्ष २०१९ की तुलना में कम है. पिछले वर्ष २२ हत्याए, ५७ हॉफ मर्डर, ७२ दुष्कर्म, ५ डकैती, ३०० बाइक चोरियां हुई थी. लेकिन इस साल थानों में दर्ज मामलों की संख्या में वृध्दि हुई. इस साल १० माह में २८४० मामले दर्ज हुए है.जबकि पिछले वर्ष २०१९ में कुल २७५२ मामले, दर्ज किए गये थे.

  • महिला अत्याचार के मामलों में कमी

९ अक्तूबर से पुलिस आयुक्तालय में नवनियुक्त आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अपना पदभार संभालते ही महिला अत्याचार से संबंधित मामलों की गंभीरता से दखल लेकर कार्रवाई का कदम उठाया है. छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने ६ महिला दामिनी स्कॉड का गठन किया. कुछ हद तक महिला अत्याचार से संबंधित प्रकरण पर अंकुश लग पाया है. इस वर्ष महिला अत्याचार से संबंधित मामलों में कमी आयी है. इस वर्ष कुल ६२ दुष्कर्म, विनयभंग के २५५ महिला प्रताडऩा के ६५ मामले दर्ज हुए है. जबकि पिछले वर्ष दुष्कर्म के ७२ मामले विनयभंग के २४६ तथा महिला प्रताडऩा के ७७ मामले दर्ज हुए थे. इस साल छोटी-बड़ी कुल १९६ चोरियां, घर में सेंधमारी की १८० घटना हुई. दुर्घटना में हुई मौत के ६६ मामले दर्ज किए गये. जबकि मारपीट दंगा फैलाने के ६१ मामले दर्ज है.

  • गाडगेनगर पुलिस स्टेशन में सर्वाधिक प्रकरण

इस साल २०२० में जनवरी से अक्तूबर माह तक कुल २८४० प्रकरण दर्ज हुए जिसमेें सर्वाधिक प्रकरण गाडगेनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गये. यहां पर इस साल ६४२, बडनेरा पुलिस स्टेशन में २०६, फ्रेजरपुरा थाने में ४६१, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में २१९, वलगांव थाने में ४२१, राजापेठ पुलिस स्टेशन में ३३३, सीटी कोतवाली में १६४, नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में १४२, खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन में ११८, सायबर सेल मेंं ७४१, भातकुली पुलिस स्टेशन में ५३ प्रकरण दर्ज किए गये.

Back to top button