अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

दिनेश बूब की नामांकन रैली और नेहरु मैदान की सभा की चित्रमय झलकियां

सर्वत्र लहरा रहे थे प्रहार अंकित विविध रंगो के झंडे, हजारो में दिखाई दिया उत्साह
अमरावती/दि.03- प्रहार जनशक्ति पक्ष के उम्मीदवार दिनेश बूब की नामांकन रैली चुनाव नहीं जनआंदोलन में आज मंच पर तिरंगे झंडे का पूजन किया गया. इस समय मंच पर विधायक बच्चू कडू, विधायक राजकुमार पटेल, चांदुर बाजार के पूर्व नगराध्यक्ष रहेमान भाई, अमरावती के प्रसिद्ध समाजसेवी एड. आर. बी. अटल, प्रहार महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटिल और अनेक पदाधिकारी विराजमान थे. जन जन में उत्साह नजर आया. दान पेटियां भी रखी गई थी. जिसमें लोगों ने यथाशक्ति राशि का सहयोग किया.
(फोटो – शुभम अग्रवाल, अमरावती मंडल)

Back to top button