अमरावती रेंच पुलिस क्रीडा स्पर्धा का शानदार समापन
विजेता टीमों व खिलाडियों को किया गया पुरस्कृत
अमरावती/दि.21 – विगत 15 दिसंबर से चल रही अमरावती परीक्षेत्रिय पुलिस क्रीडा स्पर्धा का कल 20 दिसंबर को शानदार तरीके से समापन करते हुए विजेता खिलाडियों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत भी किया गया.
इस वर्ष अमरावती ग्रामीण पुलिस दल के यजमानत्व में आयोजित इस स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण अमरावती रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोखले के हाथों किया गया. इस समय आईजी रामनाथ पोफले ने आयोजन की प्रशंसा करने के साथ ही जीवन में खेल के महत्व को भी प्रतिपादित किया. समापन अवसर पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के खिलाडियों ने मलखंब के प्रत्याक्षिक प्रस्तूत किये. साथ ही शास्त्रीय नृत्य व संगीत रजनी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
इस अवसर पर जिलाधीश सौरभ कटियार, एसआरपीएफ के समादेशक राकेश कलासागर, वाशिम के पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, यवतमाल के पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अकोला के अपर पुलिस अधीक्षक गणेश लोखंडे, अमरावती के शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व कल्पना बारवकरर सहित अमरावती रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. इस वर्ष स्पर्धा के दौरान पहली बार सभी घटकों के बैंड पथकों की स्पर्धा भी ली गई. साथ ही अमरावती रेंज पुलिस क्रीडा स्पर्धा में सर्वसाधारण विजेता पद अमरावती शहर पुलिस के नाम घोषित करने के साथ ही सर्वोत्कृष्ठ महिला खिलाडी के तौर पर शिफा काजी (यवतमाल) व सर्वोत्कृष्ठ पुरुष खिलाडी के तौर पर साहिल मुलाने (अकोला) तथा सर्वोत्कृष्ठ बैंड पथक के तौर पर अमरावती ग्रामीण पुलिस को पुरस्कृत किया गया. साथ ही इस स्पर्धा में चुने गये 250 खिलाडियों को फरवरी 2025 में होने वाली 35 वीं महाराष्ट्र राज्यस्तरीय पुलिस क्रीडा स्पर्धा में अमरावती रेंज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद तथा आभार प्रदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा किया गया.