अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्री बियर्डस बिस्टरो में बेहतरीन व्यंजन और शांत वातावरण

पैन-एशियन, भारतीय, कॉन्टीनेटल व्यंजन

* सुंदर इंटीरियर्स और हरियाली
अमरावती/दि.24– कठोरा रोड पर स्थित ट्री बियर्डस बिस्टरो में क्रिसमस और नये साल 2025 के अवसर पर शानदार आयोजन किए गए हैं. शहर के शोर शराबे से दूर टी बियर्डस बिस्टरो में एक से बढकर एक व्यंजन भी बडी विशेषता है. जो खाने के शौकीनों को आकर्षित करता है. गुणवत्ता और विविधता को महत्व दिया जाता है. यह एक सुंदर और आदर्श जगह बन गई है परिवार के साथ आउटिंग की.
बिस्टरो के संचालक बताते है कि सुंदर रुप से डिजाइन किए गए इंटिरियर्स और भरपूर हरियाली एक शांतिपूर्ण भोजन अनुभव के लिए सही वातावरण बनाता है. मित्रों के साथ भोजन का आनंद लेना चाहते हो या परिवार के साथ गुणवत्ता पूर्ण समय बिताना चाहते है या जीवन के खास पलों का जश्न मनाना चाहते हैं तो ट्री बियर्डस बिस्टरो सबसे सही जगह है.
बैठने के अनेक विकल्प रहने की व्यवस्था यहां है. उन्होंने बताया कि इंडोर एसी हॉल, ओपन गार्डन एरिया और डेक एरिया भी यहां उपलब्ध है. जिससे गेट टू गेदर, जन्मदिन और अन्य अवसरों को उत्सवों के समान मनाने का मौका यहां सहज उपलब्ध है. उसी प्रकार कैंडल लाईट डिनर, लाईव संगीत के साथ खाद्य उत्सव जैसे यादगार इवेन्टस भी बिस्टरो की विशेषता है. संचालकों ने बताया कि सिग्नेचर कॉकटेल और मॉकटेल भी बिस्टरो की खासियत है.
उन्होंने बताया कि पैन-एशियन, कॉन्टीनेंटल, भारतीय और तंदुरी व्यंजनों की खासियत बिस्टरो की है. यहां की सभी खानपान की पेशकश को ग्राहकों व्दारा सराही गई है, पसंद की जा रही है. हर व्यंजन को शेफ क्वालिटी सामग्री के साथ तैयार करते है. जिससे प्रत्येक निवाला स्वाद और ताजगी से भरा होता है. क्लासिक पसंदीदा व्यंजनों से लेकर अभिनव रचनाओं तक हमारा मेनू आपके स्वाद को बढाने के लिए डिजाइन किया गया है. उत्कृष्ट सेवा और पारिवारिक वातावरण हमारी पेशकश के मूल में होने की जानकारी चिंतन ठक्कर ने दी. उन्होंने कहा कि आकस्मिक आउटिंग और बडे आयोजन के लिए भी बिस्टरो पसंदीदा स्थान बन गया. एक बार बिस्टरो अवश्य पधारने का अनुरोध तीनों संचालकों ने किया है.

Back to top button