अमरावतीमहाराष्ट्र
बाली टायगर व मियान टायगर में शानदार मुकाबला
सै. आसीफ हुसैन ने दोनों टीमों का बढाया हौसला
अमरावती/ दि. 4-स्थानीय एकेडमिक हाईस्कूल के मैदान पर पाली मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता जारी है. दूसरे दिन बाली टायगर व मियान टायगर के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा. उर्दू एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सै. आसीफ हुसैन ने मैदान पर दोनों टीमों के खिलाडियों से मुलाकात कर हौसला बढाया.
बाली टायगर व मियान टायगर के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी कर रहा है. इस अवसर पर सिराज वली, रहीम भाई, सिराज मेमन, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक कमर जमील, मो. कासीफ प्यारेवाले, अफसर बेग, मो. आरीफ, मो. अकरम प्यारेवाले, मो. जावेद, कलीमभाई व सभी टीमों के मालिक उपस्थित थे.