पूर्व पालकमंत्री पोटे की पहल का शानदार असर
साफ-सफाई को लेकर मनपा प्रशासन हुआ चाक-चौबंद
* विभिन्न विभाग प्रमुखों को अलग-अलग प्रभागों का सौंपा गया पालकत्व
* पालक अधिकारियों को दैनिक साफ-सफाई पर रखनी होगी नजर
* स्वास्थ्य निरीक्षकों व वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षकों के नाम व नंबर भी जारी
अमरावती/दि.28- विगत अनेक दिनों से अमरावती शहर के अलग-अलग रिहायशी इलाकों में नियमित तौर पर साई-सफाई नहीं होने को लेकर बडे पैमाने पर शिकायतें सामने आ रही थी. जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने विगत दिनों बचत भवन में मनपा प्रशासन के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और शहर में चहुंओर व्याप्त गंदगी को लेकर मनपा अधिकारियों को खडे बोल सुनाते हुए साफ-सफाई के मुद्दे पर सभी को जमकर आडे हाथ लिया था. जिसके बाद मनपा प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए साफ-सफाई के काम को चाक-चौबंद करने हेतु आवश्यक कदम उठाने शुरू किये. इसी कडी में अब मनपा ने शहर के सभी 22 प्रभागों सहित संपूर्ण बाजार परिसर तथा सुकली कंपोस्ट डिपो के पालकत्व का जिम्मा अलग-अलग विभाग प्रमुखों पर सौंपा है. जिनके द्वारा अपने जिम्मे रहनेवाले प्रभागों के जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक तथा स्वास्थ्य निरीक्षकों के साथ समन्वय व तालमेल रखते हुए प्रभागों में रोजाना होनेवाली साफ-सफाई के कामों पर नजर रखी जायेगी.
इस संदर्भ में मनपा प्रशासन ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही प्रभागनिहाय पालकत्व की जिम्मेदारी रहनेवाले अधिकारियों तथा संबंधित प्रभागों के स्वास्थ्य निरीक्षकों के नाम व मोबाईल नंबर की सूची जारी की है. साथ ही झोननिहाय वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षकों के नाम व नंबर की जानकारी भी साझा की गई है, ताकि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी एक-दूसरे के साथ समन्वय व तालमेल स्थापित रख सके. साथ ही संंबंधित प्रभागों के नागरिक भी अपने क्षेत्र में किसी तरह की व दिक्कत रहने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के साथ संपर्क कर सके.
इसके साथ ही मनपा आयुक्त द्वारा सभी झोन के सहायक आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि, वे प्रत्येक दिन अपने झोन अंतर्गत आनेवाले प्रभागों का दौरा करते हुए साफ-सफाई संबंधी कामों का मुआयना करेंगे और जीओटैग फोटो निकालते हुए अपनी उपस्थिति व कामों की स्थिति को दर्शायेंगे. इसके साथ ही प्रभागोें का पालकत्व प्रदान किये गये अधिकारी भी अपने जीओटैग फोटो निकालकर अपलोड करेंगे और अपने-अपने प्रभागों में चल रहे साफ-सफाई के कामों की स्थिति तथा स्वास्थ्य निरीक्षकों व सफाई कर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी को जीओटैग फोटो के जरिये अपडेट करेंगे.
* मनपा द्वारा प्रभागनिहाय पालक अधिकारियों व स्वास्थ्य निरीक्षकों की सूची
प्रभाग
प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव
प्रभाग क्र. 2 पीडीएमसी
प्रभाग क्र. 3 नवसारी
प्रभाग क्र. 4 जमील कालोनी
प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कालोनी
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग
प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम
प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम
प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली
प्रभाग क्र. 10 बेनोडा
प्रभाग क्र. 11 फ्रेजरपुरा
प्रभाग क्र. 12 रूख्मिणीनगर
प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ
प्रभाग क्र. 14 बुधवारा
प्रभाग क्र. 15 छायानगर-पठानपुरा
प्रभाग क्र. 16 अलीम नगर
प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर
प्रभाग क्र. 18 राजापेठ
प्रभाग क्र. 19 साईनगर
प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी
प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा
प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा
संपूर्ण बाजार परिसर
सुकली कंपोस्ट डिपो
पालक अधिकारी
अमित डेंगरे (सिस्टीम मैनेजर)
भास्कर तिरपुडे (उप अभियंता)
श्रीकांत चव्हाण (विधि अधिकारी)
हेमंत ठाकरे (मुख्य लेखाधिकारी)
लक्ष्मण पावडे (उप अभियंता)
प्रमोद इंगोले (उप अभियंता)
मदन तांबेकर (नगर सचिव)
राम चव्हाण (लेखा परीक्षक)
आशिष उईके (सहायक संचालक, नगर रचना)
महेश देशमुख (पर्यावरण अधिकारी)
श्याम टोपरे (उपअभियंता)
सुहास चव्हाण (उप अभियंता)
उदय चव्हाण (बाजार परवाना अधीक्षक)
अब्दुल राजीक (शिक्षाधिकारी)
अजय विंचुरकर (शाखा अभियंता)
इकबाल ईसाक खान (शहर अभियंता)
डॉ. सचिन बोंद्रे (पशु वैद्यकीय अधिकारी)
मंगेश जाधव (भंडार अधीक्षक)
अजय बंसल (अतिक्रमण पथक प्रमुख)
भूषण पुसतकर (जनसंपर्क अधिकारी)
धनंजय शिंदे (समाजविकास अधिकारी)
संजय दारव्हेकर (कार्यालय अधीक्षक)
विशाल काले (वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी)
प्रमोद देशमुख (उद्यान अधीक्षक)
स्वास्थ्य निरीक्षक का नाम व मोबाईल नंबर
श्रीकांत डवरे (7030922925)
परिक्षित गोरले (7558417462)
रोहित हडाले (7030940242)
शारदा गुल्हाने (8698529575)
सागर राजुरकर (7030940224)
अनुपकांत पाटणे (7030940232)
आवेस शेख (7030940251)
दर्शन देशमुख (8390547295)
एन. के. गोहर (7030922953)
श्री हानेगांवकर (7030940225)
दिनेश निंदाने (7030922954)
विलास डेंडुले (7030922950)
सैय्यद असरालुल हक (7030940934)
प्रशांत गावनेर (7030922928)
अजिंक्य जवंजाल (7276752423)
एस. डी. चोरपगार (7030922942)
सागर इंगले (9555858930)
आशिष सहारे (7030940231)
सुमेध मेश्राम (7030940247)
पंकज तट्टे (7030940255)
कूंदन हडाले (7030922959)
शक्ति पिवाल (8446644931)
शैलेश डोंगरे (7030940230)
योगेश कंडारे (7030922907)
मनीष हडाले (7030922921)
महेश पलसकर (7030940223)
डी. एन. कलोसे (7030922923)
पापा डीके (7796487089)
प्रसाद कुलकर्णी (7030922966)
नकवाल (7030940228)
मोहित जाधव (7030940235)
प्रतिक जोशी (8390844866)
जीवन राठोड (7030940233)
अनिकेत फुके (7030940253)
छोटू पछेल (7030922950)
वैभव खरड (9960597664)
विलास डेंडुले (7030940253)
माहुलकर (7030922952)
मिथुन चावरे (9022241080)
वी. जी. टांक (7030922951)
इमरान खान (7030922938)
मिथुन उसरे (7030940237)
एकनाथ कुलकर्णी (7030922933)
अतिब आकीब अहमद (8983461146)
मेघराज डेंडवाल (8766486063)
दीपक सांगले (7030922943)
* झोननिहाय ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षकों के नाम व मोबाईल नंबर
झोन ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक का नाम व नंबर
उत्तर झोन (रामपुरी कैम्प) शाहीद अनवर शेख (7030940254)
मध्य झोन (राजापेठ) विजय बुरे (7030922940)
पूर्व झोन (हमालपुरा) कुंदन हडाले (7030922959)
दक्षिण झोन (बडनेरा) राजू डिक्याव (7030922932)
पश्चिम झोन (भाजी बाजार) राजेश राठोड (7030922924)