श्री शिवाजी क्रीड़ा महोत्सव स्पर्धा का शानदार उदघाटन
श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न
अमरावती/दि.24- शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 124 वीं जयंती उत्सव निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अंतर्गत श्री शिवाजी क्रीड़ा महोत्सव स्पर्धा का आयोजन श्री शिवाजी शारी. शिक्षण महाविद्यालय में किया गया. जिसके अनुसार इस स्पर्धा का उद्घाटन 24 24 दिसंबर की सुबह 10 बजे श्री शिवाजी शारी. शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ.
शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले की अध्यक्षता में आयोजित स्पर्धा के उद्घाटन समारोह में उदघाटक के रुप में शिवाजी शिक्षण संस्था के सदस्य हेमंत कालमेघ व प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था का आजीवन सदस्य व भुयार चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरदराव भुयार, संस्था के शालेय विभाग के उपव्यवस्थापक पंडित एस. पंडागले, प्राचार्य विनय राऊत, मुख्याध्यापक दिनेश जवंजाल, उप मुख्याध्यापक सुधीर मालवे, शाला निरीक्षक प्रा. एम.एस. रोडे व महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.उल्हास देशमुख,डॉ. पुष्पलता देशमुख, डॉ. पी. एस. सायर, प्रा. संदीप इंगोले उपस्थित थे.
इस समय स्पर्धा कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी क्रीड़ा महोत्सव का ध्वजारोहण कर की गई. पश्चात डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय की छात्रा ने उपस्थित मान्यवरों का स्वागत गीत गायन कर व पौधा देकर किया. इस समय हेमंत कालमेघ ने सामूहिक ज्योत प्रज्वलन कर महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. जितेन्द्र राऊत ने व आभार प्रदर्शन डॉ. सुभाष गावंडे ने किया. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अंतर्गत आने वाली माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं के व श्री शिवाजी शारी. शिक्षण महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व खिलाड़ी छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे.