अमरावती

जेष्ठ पत्रकार अनिल कुचे का निधन

पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

अमरावती / दि.3- समीपस्थ कठोरा गांव के मूल निवासी तथा दै. सामना के जिला प्रतिनिधि अनिल कुचे का रविवार की रात 11.20 बजे निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. स्व. अनिल कुचे अपने पीछे पत्नी मुख्याध्यापक सरला, पीयुष, पलाश दो बेटे, बहु और भाई सहित भरापूरा परिवार छोड गए है. पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने उनके निवासस्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. अनिल कुचे दै. सामना के जिला प्रतिनिधि थे. उन्हें दर्पण पुस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
स्थानीय कठोरा नाका स्थित अभियंता कॉलोनी से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और मोक्षधाम में उन पर अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में शोकसभा ली गई. शोकसभा में पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें आदरांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एड. दिलीप ऐडतकर, प्रदीप देशपांडे, अनिल जाधव, कुमार बोबडे, रविंद्र लाखोडे, गिरीश शेरेकर, मधु घारड, जीतेंद्र दखणे, सुधीर भारती, प्रवीण कपीले, प्रदीप भाकरे, प्रफुल्ल धवले, निशिकांत राजबिंदे, पूर्व पुलिस उप अधीक्षक पी.टी. पाटिल, रोहित गासे, मनीष जगताप, स्वराज्य माहुरे, बाला तडोकार, नयन मोंढे आदि उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोकसंवेदना
दै. सामना के जिला प्रतिनिधि जेष्ठ पत्रकार स्व. अनिल कुचे के निधन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि,अमरावती जिले का अभ्यासु व लढवैय्या पत्रकार खो गया है. उन्होंने स्व. अनिल कुचे को भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की.

Related Articles

Back to top button