अमरावती

‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर का शानदार शुभारंभ

दलाल परिवार समेत विलास इंगोले व अन्य मान्यवरों के हाथों काटा फीता,

* शहर के कई गणमान्यों ने दी सदिच्छा भेंट
अमरावती/दि.11 – मेडिकल स्टोर्स के साथ डेली नीड्स को एक ही छत के नीचे पूरा करनेवाले ‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर्स का रविवार को दलाल परिवार के साथ पूर्व महापौर विलास इंगोले व अन्य गणमान्यों के हाथों फीता काटकर शुभारंभ किया गया. स्थानीय अंबादेवी मार्ग पर स्थित जय फोटो स्टुडियों के सामने शुरू हुए शहर के तीसरे ‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर्स में ग्राहकों को सर्जिकल, मेडिसिन, आयुर्वेदिक, हेल्थकेअर, डेली नीड्स, जूस व कोल्ड्रिंक, बेबी केअर, कॉस्मेटिक्स, चॉकलेट, आइस्क्रीम, डॉग केअर प्रोडक्ट के साथ एलोपैथिक, आयुर्वेद, वेटरनरी जैसी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी.
अब तक शहर में ‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर्स के विद्युत नगर के साथ कठोरा रोड अर्थात पोटे पाटिल मार्ग पर दो स्टोर शुरू हो चुके है. जिसे ग्राहकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस कारण अब शहर में ‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर्स के विद्युत नगर के साथ कठोरा रोड अर्थात पोटे पाटिल मार्ग पर दो स्टोर शुरू हो चुके है. जिसे ग्राहकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस कारण अब शहर में ‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर्स द्बारा तीसरे प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया है. इस प्रतिष्ठान के संचालक जयंत दलाल व रेखा दलाल के साथ रविवार को उद्घाटन अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, ‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर्स के मोहित देशमुख, योगेश देशमुख, सचिन रहाटे, विजय कृष्ण महाराज, ज्ञानेश्वर हिवसे, शिवसेना उबाठा के जिलाध्यक्ष सुनील खराटे, रेवन पुसतकर, नवीन खंडुजा, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. के अध्यक्ष सौरभ मालाणी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी गणमान्यों की उपस्थिति में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन करते फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन अवसर पर वैभव दलाल, तनुश्री दलाल, विक्रम दलाल, कल्याणी दलाल, पल्लवी लेवरकर, डॉ. आलशी, विनय तन्ना, राधेश्याम तिवारी, अनुराग केला, राजू पांडे, मनोज बिंड, संतोष देशमुख, मनीष मुर्‍हेकर, प्रवीण सरदार समेत शहर के नागरिकों की उपस्थिति रही. बता दें कि ‘आरोग्य भारती’ मेडिकल स्टोर्स से ग्राहकों को फ्री होम डिलीवरी का भी लाभ मिलेगा. जिसके लिए 9800688006 इस नंबर पर संपर्क कर आप डिलीवरी होम का लाभ ले सकते है.

Related Articles

Back to top button