अमरावती

बख्तार डेंटिक का शानदार शुभारंभ

डॉ.गिरिष बख्तार व डॉ.ट्विकल बजाज की सेवा

  • हृदयरोग तज्ञ डॉ. विजय बख्तार ने काटी फीत

अमरावती/दि.14 – दंत चिकित्सा की सेवा में बख्तार परिवार व्दारा योगदान देते हुए बख्तार डेंटिक मल्टी स्पेशालिटी क्लीनिक की नीव रखी गई. बख्तार परिवार के सुपुत्र डॉ.गिरीष बख्तार और डॉ.ट्विकल धनराज बजाज की सेवा का लाभ अब शहरवासियों को प्राप्त होगा. रविवार को रुख्मिणीनगर स्थित न्यू मानस अस्पताल के पास जोगलेकर प्लाट में चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी एमडी मेडिसन डॉ.विजय बख्तार के हाथों फीत काटकर बख्तार डेंटिक का उद्घाटन किया गया.
बख्तार डेंटिक मल्टीस्पेशलिटी डेटल क्लीनिक में ही एण्ड इम्प्लान्ट सेंटर में देत चिकित्सा संबंधी सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा, जिसमें मुख्य रुप से दातों की नियमित सफाई, रुट कैनल सिंगल डे, डेन्टल क्राऊन (कैप) जिसमें मेटल क्राऊन से लेकर बेलकोनिया तक की संपूर्ण जांच सुविधा यहां उपलब्ध है. बख्तार डेटिक मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक एण्ड इम्लान्ट सेंटर का मुख्य डेन्टल इम्लान्ट की सुविधा मेरीजों को उपलब्ध करवायी है. किसी कारणवंश किसी की पूरी बत्तीसी निकल गई है. वे भी अब अमरावती में ही बत्तीसी विठा सकेंगे. इसके उद्घाटन अलावा क्लिप की मेटल व जशनलाल, शिवधारा आश्रम के पिरामिक की सुविधा के साथ माइल डिजाइनिंग की सेवा भी नियमित रूप से प्राप्त होमी देव चिकित्सा हेतु आवश्यक सभी पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील मशीनरी यहां लगाई गई है. डॉ.गिरिष बख्तार ने अमरावती से बीडीएस तथा संगमनेर के एसएनडीटी कॉलेज से एनडीएस की पढाई पूर्ण की है, वहीं डॉ.ट्िंवकल बजान ने वर्धा सावंगी से डीडीएस तथा नागपुर से एमडीएस की पढाई पूर्ण की है. उनके अब तक के अनुभव के साथ प्रारंभ बख्तार डेेंटिंक मल्टीसशलिटी क्लीनिक के अवसर पर साई संत साई संतोषकुमार नवलानी महाराज, पंडित महेश महाराज शर्मा, पंडित दीपक महाराज शर्मा, पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, महापौर चेतन गावडे, मनपा सत्तापक्ष नेता तुषार भारतीय, गुटनेता चेतन पवार, पूर्व महापौर विलास इंगोले, बसंतकुमार लुनावत, उबोवेजा, डॉ.डी.जी. आडवानी, डॉ. बजाज, डॉ.अडवानी, अजय बत्रा, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम बजाज, पार्षद बलदेव बजाज, डेंटल कॉलेज के डीन डॉ.राजीव जामठे, डॉ.भरत शाह, डॉ.संजय अग्रवाल, शंकरालाल अडवानी, चंद्रकांत अडवानी, राजकुमार अडवानी, भागचंद अडवानी, हरिश आडवानी, सुनील अडवानी, डॉ.पंकज धुडियाल, डॉ.अमोल वेरुलकर, डॉ.आंबेडकर, वासुदेव बजाज, संजय बजाज, रमेश बजाज, सुधीर बजाज, अमित बजाज, विजय बजान, संदीप बजाज, विशाल बजाज, पवन बजाज, दीपक सावरा, डॉ. शुभम निचत, डॉ. शुभम काकाणी, डॉ. निवृत्ति आमले, डॉ. आदित्य डॉ. नितिन आडवानी, डॉ. साधना वेरुलकर, डॉ. पंखुडी पांडे, डॉ. राहुल आडवानी, डॉ.मनमोहन सोनी, डॉ.तुषार राठी, डॉ.आदिती अग्रवाल डॉ. उमेश चौधरी, परमानंद मोटवानी, हशमत बख्तार समेत बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे. समारोह में उपस्थित मान्यवरों का अशोक बख्तार व धनराज बजाज ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button