पालकमंत्री के हाथों सृष्टि साड़ी एवं सारडा क्लीनिक का शानदार शुभारंभ
मान्यवरों की विशेष उपस्थिति
अमरावती/दि.28 – परिवर्तन सृष्टि का नियम है. इसी अंदाज में शहर में बुधवार को गणतंत्र दिवस पर सृष्टि साडी एवं सारडा क्लीनिक का शानदार शुभारंभ किया गया. पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर एवं प्रसिध्द वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना राठी के हाथों फीता काटकर विधिविधान से शुभारंभ किया गया.
स्थानीय पन्नालाल नगर में सृष्टि साडी एक भव्य अंदाज में ग्राहकों की सेवा में उपस्थित है. जहां पर डिजाइनर साडी, ब्लाउज, कुर्ती लेगीग, अंडर गारमेंटस, घागरा, मंगलम बैंगल्स, किट वैरायटी एक ही छत के नीचे देखने मिलेगी. पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने इस शोरूम के शुभारंभ अवसर पर संचालक को शुभकामनाए देते हुए कहा कि एक स्त्री होना अपने आप में गौरव की बात है. उसमें भी इतना बडा मुकाम हासिल करना, यह हमारे लिए गौरव की बात है. अर्पिता सारडा एवं डॉ. प्रतिमा सारडा ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया. अर्पिता सारडा जो एक सफल गृहिणी के साथ पिछले 8 वर्षो से साड़ियों का बिजनेस कर रही है. सृष्टि साडी के 600 स्क्वे.फिट के भव्य शोरूम में सभी चीजे उपलब्ध है. डॉ.कल्पना राठी ने भी इस शोरूम को शुभकामना देते हुए रेंज की सराहना की. शोरूम के उद्घाटन अवसर पर मनपा के सत्तापक्ष नेता तुषार भारतीय, पार्षद प्रणित सोनी, डॉ. निर्मल राठी, डॉ. पल्लवी राठी, विजया बांबल, डॉ. पूनम राठी, डॉ. सरिता सारडा, डॉ. तनुश्री सोनी, डॉ. सोनल साहू, डॉ. विभूति बूब, डॉ. जागृति मुरके, डॉ. भाग्यश्री राठी, डॉ. श्रध्दा राठी के साथ सखी समर्पण ग्रुप, नवचेतना महिला मंडल, राजस्थानी महिला मंडल व पन्नालाल नगर की सभी महिलाएं सखियां उपस्थित थी.