‘डिपेक्स’ कार्यालय का शानदार उद्घाटन
अमरावती / दि.१३– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और सृजन ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष डिपेक्स का आयोजन किया जाता है. तकनीकी विषय में अभ्यास करने वाले छात्रों में सृजन संशोधन और उद्योजकता बढ़ाने के लिए डिपेक्स एक भव्य मंच के रूप में काम करता है. इस वर्ष ३२ वां डिपेक्स आगामी ७ से ९ अप्रैल दौरान सिपना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नॉलॉजी, अमरावती में आयोजित किया जाएगा. इस डिपेक्स कार्यालय का उद्घाटन ९ मार्च को विदर्भ युथ वेलफेअर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पश्चिम क्षेत्रीय सह संघटन मंत्री रायसिंग उपस्थित थे. उद्घाटन कार्यक्रम में डिपेक्स स्वागत समिति के उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध विधीज्ञ प्रशांत देशपांडे, स्वागत समिति के सचिव व संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के पूर्व प्र-कुलगुरु व प्राचार्य डॉ. राजेश जयपुरकर, प्रा. स्वप्नील पोतदार, अभाविप अमरावती महानगर अध्यक्ष डॉ. श्याम मुंजे, महामंत्री सावणी सामदेकर समेत शहर के शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के विविध मान्यवर उपस्थित रहे. तंत्रनिकेतन और अभियांत्रिकी महाविद्यालय के तथा स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के व कृषि महाविद्यालय के छात्रों के लिए ‘डिपेक्स’ प्रदर्शनी व स्पर्धा एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है. तकनीकी की शिक्षा लेने वाले छात्रों को विविध प्रकल्प अभ्यास में प्रस्तुत करना पडता है. इन प्रकल्पों के लिए उन्हें अंक भी मिलते है, किंतु केवल अंक हासिल करना इस प्रकल्पनिर्मिती का उद्देश्य नहीं. ऐसे प्रकल्प उद्योजक, व्यावसायिक, नागरिकों के समक्ष स्पर्धा, प्रदर्शनी के रूप में आए और इससे नए क्षितीज खुलकर उद्योजक तैयार होने के लिए ‘डिपेक्स’ का आयोजन किया जाता है. २५ साल पूर्व सांगली में युवा वर्ष के निमित्त शुरु इस उपक्रम ने आज भव्य स्वरूप धारण किया है. शुरुआत में एक जिले तक सीमित ‘डिपेक्स’ में आज राज्य के २७ जिले के २०० से अधिक महाविद्यालय से २ हजार से अधिक विद्यार्थी सहभागी होते है. और तकनीक कौशल का अविष्कार हर साल होता है. छात्रों को खुदको सिद्ध करने का ‘डिपेक्स’ यह अवसर है.