अमरावती

‘किचन 365’ का शानदार उद्घाटन

सांसद नवनीत राणा ने कांटा रिबन

गणमान्य ने दी छाबडा परिवार को शुभकामनाएं
अमरावती/ दि.23 – एमआईडीसी रोड स्थित होटल लॉर्डस के पीछे बने भारत के सबसे बडे रेस्तरां ‘किचन 365’ का उद्घाटन हाल ही में सांसद नवनीत राणा के हस्ते रिबन कांटकर किया गया. इस समय विधायक रवि राणा, होटल के संचालक मोहनलाल छाबडा, महेश छाबडा सहित गणमान्य उपस्थित थे. उसी प्रकार शहर के अनेक मान्यवरों ने उद्घाटन अवसर पर छाबडा परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि, एकसाथ 480 लोगों के बैठकर खानपान की सुविधा ‘किचन 365’ फाइन डाइन में हेै. अनेक विशेषताओं से सजे होटल की साजसज्जा आर्किटेक्ट विजय लूल्ला ने बडे ही शानदार अंदाज में की है.
21 हजार वर्गफीट का होटल
एमआईडीसी रोड स्थित होटल लॉडर्स बडा प्रसिध्द रहा है. इसी के ठिक पीछे छाबडा परिवार ने 21 हजार वर्गफीट से अधिक बडे ‘किचन 365’ का निर्माण किया हैं. जिसमें 5500 वर्गफीट का लॉन हैं. 3 हजार वर्गफीट का रेस्तरां है. 5 हजार वर्गफीट का भव्य लॉन्झ का लॉन हैं. 6 वीआईपी लॉजेंस है जिन्हें सुकून, मून, हेवन लॉन्च, मैजेस्टिक, काया तथा लेवल्स जैसे आकर्षक नाम दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त बैचलर्स हाउस, रुफटॉप 27 जैसे अधिक आनंददायक और बढिया खाने का मजा लेनेे जैसे स्थान हैं. बार कॉकटेल्स को फ्रैंक क्लब नाम दिया गया हैं.
मशहूर बी क्रीमी फे्रंचाइजी


महेश छाबडा ने बताया कि, सूरत की मशहूर आईस्क्रीम और शीतपेय कंपनी बी क्रीमी ने पहली बार किसी रेस्तरां को फे्रंचाइजी दी हैं. इस कंपनी के देशभर में 56 फे्रंचाइजी हैं. दुबई और अन्य स्थानों पर भी बी क्रीमी के थिकशेक्स, स्पेशल फालुदा मिल्कशेक, ज्यूस, आईस्क्रीम, कुल्फी पसंद किऐ जाते हैं.

Related Articles

Back to top button