अमरावती

12 वीं के बाद डी-फार्म के प्रवेश लेना शानदार पर्याय

नौकरी के साथ ही खुद का मेडिकल शुरु करने का मिलता है अवसर

अमरावती/दि.18 – कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2 वर्षीय डी-फार्म का कोर्स पूरा करना अपने आप में एक शानदार पर्याय हो सकता है. यह कोर्स करने के बाद किसी मेडिकल स्टोअर या मेडिकल कंपनी में फार्मासिस्ट के तौर पर नौकरी करने का मौका मिल सकता है. साथ ही डी-फार्म की पदविका प्राप्त युवाओं द्बारा अपना खुद का मेडिकल स्टोअर भी शुरु किया जा सकता है. ऐसे में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए डी-फार्म के पाठ्यक्रम को रोजगार के लिहाज से एक शानदार पर्याय कहा जा सकता है.
बता दें कि, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र व जीवशास्त्र यानि पीसीबी के तीन विषय लेकर कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस कोर्स में प्रवेश मिलता है. हालांकि इसके लिए कम से कम 50 से 55 फीसद अंक रहने की शर्त होती है. इस वर्ष डी-फार्म पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरु हो गई है. जो आगामी 24 जुलाई तक चलेगी. इस अवधी के दौरान ऑनलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है. जिसके बाद सेंट्रलाइज एडमिशन प्रोसिजर के अनुसार औषध निर्माण शास्त्र महाविद्यालय में प्रवेश मिलता है. ऑनलाइन तरीके से प्राप्त आवेदनों की पडताल की जाती है. ऐसे में पीसीबी ग्रुप के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के पास आगामी 24 जुलाई तक डी-फार्म पाठ्यक्रम मेें प्रवेश लेेने का अवसर उपलब्ध है.

* जिले में 7 फार्मसी कॉलेज
जिले में डी-फार्म के लिए 7 फार्मसी कॉलेज है, जिनमें पोटे फार्मसी महाविद्यालय, विद्याभारती फार्मसी महाविद्यालय, गोडे फार्मसी महाविद्यालय व सरकारी तंत्रनिकेतन सहित अंजनगांव सुर्जी स्थित विद्यानिकेतन फार्मसी महाविद्यालय का समावेश है. कैप राउंड के अनुसार इन सभी महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है और उसके बाद दो वर्षीय पाठ्यक्रम का प्रारंभ होता है.

* 420 सीटों पर प्रवेश
सभी फार्मसी महाविद्यालयों की प्रवेश क्षमता 60-60 निश्चित की गई है. जिसके चलते अमरावती जिले के 7 फार्मसी महाविद्यालयों में कुल 420 सीटें उपलब्ध है. जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. जो आगामी 24 जुलाई तक चलेगी.

* फार्मास्युटिकल साइंस की मूलभूत पढाई
डी-फार्म यह फार्मसी क्षेत्र में 2 वर्ष का पदवी पूर्व पदविका पाठ्यक्रम है. जिसमें फार्मास्युटिकल साइंस के मूलभूत ज्ञान के साथ ही औषधी क्षेत्र की आवश्यक जानकारी मिलती है.

* कैसी है प्रवेश प्रक्रिया
डी-फार्म के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश देने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया चलाई जाती है. जिसके तहत प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाता है. जिसके पश्चात गुणवत्ता पर आधारित मानक के अनुसार विद्यार्थियों को अलग-अलग महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है.

* डी-फार्म उत्तीर्ण युवाओं के पास नौकरी एवं स्वरोजगार करने का भरपूर अवसर उपलब्ध होता है. जिसके चलते इन दिनों कई युवाओं का रुझान इस पाठ्यक्रम की ओर बढ गया है. इस समय डी-फार्म की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है.
– डॉ. एस. जे. दिघडे,
प्राचार्य, फार्मसी महाविद्यालय.

 

Related Articles

Back to top button