18 को सुबह 8 बजे करेंगे प्रस्थान
अमरावती – /दि.9 आगामी 18 तारीख को शेगांव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पक्ष के राष्ट्रीय नेता राहुल जी गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा दौरान होने वाली भव्य जाहिर सभा हेतु पूर्व तैयारी नियोजन अमरावती शहर (जिला) काँग्रेस के वरिष्ठ पदधिकारियों की बैठक मंगळवार 8 नवंबर को पूर्व पालकमंत्री मा.डॉ.सुनिल देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय में हुई. बैठक में अमरावती से शेगांव जाने वाले पार्टीजनों की सूची बनाना और उनके लिए वाहन आदि का इंतजाम करना एवं सभा में उपस्थिति दौरान विविध घोषणाओं आदि की साधक-बाधक चर्चा हुई. नेताओं ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक सूचनाएं दी. सभा में परिलक्षित हो गया कि, राहुल जी की भारत जोडो यात्रा और जनसभा को लेकर अमरावती में उत्साहपूर्ण वातावरण है.
बैठक में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख,अमरावती शहर जिला काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष नीतिराज सिंह उर्फ बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, एड. शोएब खान की प्रमुख उपस्थिती रही.
पदयात्रा में अधिकाधिक संख्या में सहभागी होने का आवाहन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने किया. आरंभ में ही शेखावत ने राहुल जी गांधी की 18 नवंबर की शेगांव जाहीर सभा की जानकारी दी. जाहीर सभा दोपहर 1 बजे शुुरु होगी. इसलिए 18 नवंबर को सुबह 8 बजे स्थानीय नेहरू मैदान पर सभी उपस्थित हो जाये और तुरंत शेगांव के लिए रवाना होंगे. प्रत्येक गाड़ी पर झेंडे और बैनर राहेंगे. राहुल गांधी की जाहिर सभा में लगभग 4-5 लाख लोग रहेंगे. ऐसी अपेक्षा हैं. प्रदेश प्रवक्ता मिलिंदभाऊ चिमोटे, पूर्व महापौर विलासभाऊ इंगोले, एड. शोएबखान के समयोचित भाषण हुए. सूत्रसंचालन विनोद मोदी ने किया. आभार प्रदर्शन सलीम मिरावाले ने किया. अशोक डोंगरे, संजय वाघ,किर्तिमाला चौधरी,शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे,सुजाता झाडे,अनीला काझी, वंदना थोरात, कांचन खोडके, शिल्पा राऊत, शीतल देशमुख, आशा अघम,अंजली उघडे,अपर्णा मकेश्वर,क्रांती धाकडे, विनोद गुडधे,सुनील पडोळे,गजानन रडके,नितीन कदम, अभिनंदन पेंढारी,गजानन इंगोले,भालचंद्र देशमुख,अजय कुबडे,राजू गोमकाले,अनिल देशमुख,सादिक शाह, हमीद शद्दा,नसीम खान पप्पू, अब्दुल रफिक पत्रकार,प्रभाकर वानखडे, अकील पहेलवान,नासीर खान, मोहम्मद निजाम,सत्तार भाई, शेख आजिम,निलेश गुहे,वैभव देशमुख, संकेत कुलट,नितीन काले, अब्दुल नईम, यसिर भारती, प्रकाश वानखडे,मेहमूद शाह,सुनील कांडलकर,गोपाल धर्माले, देवेंद्र पोहोकर,संजय शिरभाते,राजीव भेले, गजानन राजगुरे, सुनील जावरे,विनोद घुंडियाल,आकाश मकेश्वर, नितेश परमार, अमोल इंगले, अमर भेरडे, रियाझ अहमद, रिज्जू भाई, गोपाल हिवराले, कृष्णा गुगलमाने, मुन्ना नवाब,रफिक भाई चिकुवांले, अशोक रेवास्कर, विजय आठवले, किशोर रायबोले, अमर देशकर, श्रीधर पुरोहित, अनिल तायडे, संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, दीपक हुंडीकर, राधेश्याम यादव, सुरेश इंगले, महेश येते, इम्रान खान गुड्डू, प्रदीप शेवतकर, विजय मानकर, गजानन इंगोले, अब्दुल जावेद, दत्तात्रय धावडे, अरुण बनारसे, दिलीप चव्हाण, किशोर देशमुख, नाना बारबुद्धे, अमोल महात्मे, संतोष महात्मे सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही.