अमरावती

नारायणा विद्यालय में शानदार पदग्रहण समारोह

रिदम सोलंके हेडबॉय, सई निमकर बनी हेडगर्ल

अमरावती /दि.1- स्थानीय नारायणा विद्यालय में शानदार पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ. वर्षा गावंडे के हस्ते सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. प्रमुख अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि वर्षा गावंडे ने छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन, शिस्त का महत्व समझाया. भारतीय लोकतंत्र का महत्व विशद करते हुए उन्होंने छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए आत्मविश्वास की जरुरत व्यक्त की. आत्मविश्वास कैसे निर्माण होता है. उसी के साथ ही आज के युग में छात्रों की भूमिका पर भी उन्होंने विचार व्यक्त किये. छात्रों को बैच व सैश प्रदान कर सम्मान किया गया. पश्चात स्कूल के प्राचार्य ने चयनीत छात्रों को शपथ दिलाई.
कार्यक्रम में रिदम सोलंके का चयन हेडबॉय के रुप में तथा हेडगर्ल के रुप में सई निमकर का चयन किया गया. कलाम हाउस कैप्टन पार्थ साबू, अनया शेगोकार, आर्यभट्ट हाउस कैप्टन सारंग कलंत्री, रितीका तिवारी, टैगोर हाउस कैप्टन आर्यन खंडेलवाल, यशस्वी राउत, ध्यानचंद हाउस कैप्टन दिप मुंशी, वंशिका केडिया, स्पोर्ट प्रिफेक्ट रिजक नंदा, पर्ल शिरभाते, अनुशासन विभाग प्रिफेक्ट आयुष ठाकरे, गार्गी देशपांडे, कला व शिल्प विभाग प्रिफेक्ट आदित्य मालानी, रिया सोनाकर, सांस्कृतिक विभाग प्रिफेक्ट रुद्र शर्मा, माही वरणकर का चयन किया गया. इन सभी छात्रों का उपस्थित मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन शितिजा पतंगे व कशिश मेहरा ने किया. कार्यक्रम का आयोजन कलाम हाउस की निलम भट्टड, सेवा तिवारी, प्रियंका ठाकुर, संगीता केने, पूजा हिरोडे, शितिजा पतंगे, नाजनीन शेख, कशिश मेहरा, दिपीका कुंभारे, ज्योती भेलकर, चद्रकांत वाठेकर, समीर जगताप, छाया वानखडे ने किया.

Related Articles

Back to top button