* एशियन ग्रुप ऑफ रेकॉर्ड्स व इंडियन ग्रुप ऑफ रेकॉर्ड्स से नवाजा गया
अमरावती/दि.13– दुनिया मे अपनी काबिलियत एवम विशेष कलाकौशल की बिना पर आजतक सैकड़ो लोगो ने नए नए कीर्तिमान स्थापित किये। कुछ ने ऐसे रेकॉर्ड बना लिए जिसे आजतक कोई तोड़ नही पाया। ऐसे ही रेकॉर्ड्स बनाने वालों का नाम विश्वप्रसिद्ध ग्रीनिज बुक्स ऑफ रेकॉर्ड्स,एशियन ग्रुप ऑफ रेकॉर्ड्स व इंडियन ग्रुप ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज किया जाता हैं। अमरावती के भी दो कलाकारों ने पतंगबाजी के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर अपना नाम एशियन ग्रुप ऑफ रेकॉर्ड्स व इंडियन ग्रुप ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज करा कर सम्पूर्ण अमरावतिकरो का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया.
गौरतलब हैं हमारे देश मे मकर संक्रांति के दिन देश के कुछ राज्यो में बड़े पैमाने पर पतंगे उड़ाई जाती हैं, ये त्योहार ही पतंगबाजी के लिए माना जाता हैं, कईं शक्ल ओ सूरत और अलग अलग आकार वाली छोटी बड़ी पतंगे आसमान में अपनी उपस्थिती दर्ज कराती हैं. अमरावती में पतंग के लिए एक नाम हर किसी की जुबान पर है वो नाम हैं हाजी जमील अहमद पतंगवाले व जावेद अहमद पतंगवाले का. ये कई आकर की पतंगे बनाते है.
उनकी इस कामयाबी पर स्थानिक पोलिस आयुक्तालय में अमरावती पोलिस आयुक्त मा. नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा उन्हें शाल व पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया, इस मौके पर डीसीपी सागर पाटिल,डीसीपी विक्रम साळी, एसीपी प्रशांत राजे, अमरावती विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान, इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, डॉ. गोविंदभाऊ कासट,आशीष श्रीवास एवम एशियन ग्रुप ऑफ रेकॉर्ड्स के प्रतिनिधि क्रांति महाजन उपस्थित थे