अमरावती

झुलेलाल जयंती पर सहकार नगर से निकली शानदार शोभायात्रा

सिंधी युवा मंच का बेहतरीन आयोजन, जमकर थिरके भाविक

राम भक्त हनुमान की झांकी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र
अमरावती/दि.24 – सिंधी समाज के आराध्य साईं झुलेलाल की जयंती अवसर पर स्थानीय सिंधी युवा मंच द्बारा बीती शाम सहकार नगर से भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बडी संख्या में क्षेत्र के सिंधी समाज बंधुओं सहित परिसर निवासी हिंदु समाजबंधु भी शामिल हुए. इस शोभायात्रा का जगह-जगह पर भावपूर्ण स्वागत किया गया और शोभायात्रा में शामिल सभी लोग आयो लाल झुलेलाल का उद्घोष करते हुए ढोल-ताशे की थाप पर जमकर थिरके.
इस शोभायात्रा का कल गुरुवार की शाम 5.30 बजे सहकार नगर परिसर स्थित प्रांगण से प्रारंभ हुआ. जहां सर्वप्रथम साईं झुलेलाल की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस शोभायात्रा में ढोल-ताशा व बैंड पथक के साथ ही साई झुलेलाल एवं राम भक्त हनुमान की सजीव झांकी प्रस्तूत की गई थी. जो इस शोभायात्रा में सभी के आकर्षण का केंद्र रही. सहकार नगर से आगे बढते हुए यह शोभायात्रा सिंधी विनायक कालोनी, रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर व नानक नगर परिसर से होकर गुजरी. इस दौरान जगह-जगह पर शोभायात्रा का भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही शोभायात्रा में शामिल भाविक श्रद्धालूओं के लिए अल्पाहार व शरबत आदि का प्रबंध किया गया था. साथ ही लेखुमल चौक पर केक काटते हुए झुलेलाल साईं का जन्मदिन मनाने के साथ ही आयोजकों द्बारा सभी भाविकों को कढी-चावल का प्रसाद वितरीत किया गया. इसके साथ ही इस शोभायात्रा का सहकार नगर के मैदान पर भावपूर्ण समापन किया गया.
इस शोभायात्रा में सिंधी युवा मंच के श्रीचंद तेजवानी, सोभाराम पाशानी, मनीष बजाज, अशोक कुकरेजा, ईश्वर माखीजा, विशाल पिंजानी, राजा त्रिकोटी, विजय पुरसवानी, विक्का तक्तानी, गोविंद खत्री, विक्की आहूजा, शंकर आहूजा, गौरव आहूजा, सूरज आहूजा, विजय त्रिकोटी, मोहित भोजवानी, सुनील पुरसवानी, मोहनलाल आहूजा, कमलेश बुधवानी, वैभव बजाज, रमेशलाल पंजापी, बचकाराम गाडिचा, डेटाराम हरवानी, गोवर्धन लालवानी, जय छुटलानी, सुनील मिरानी, राजेश बजाज, सुंदर वाधवानी, राकेश पमनानी, संदीप साधवानी, सोनी जेठानी, मुकेश बजाज, गोविंद सावलानी, सुरेश सिरवानी, महेश बजाज, नितिन कपिले, सचिन वाधवा, संजय सवई, सुनील पुरसवानी, वरुण बजाज, अयांश बजाज, पीयूष साधवानी, विजय वाधवानी, हीरालाल बसंतवानी, लक्ष्य साधवानी, जतिन साधवानी, रवि सोमाणी, दिनेश सोमाणी, प्रकाश सोमाणी, राजेश सोमाणी, रवि सोमाणी, राहुल सोमाणी, शुभम सोमाणी, सुमित बजाज, करमचंद खत्री, विजय बुधवानी, बब्बू खत्री के साथ ही सिद्धि विनायक कॉलोनी के सिद्धिविनायक सोसाइटी अध्यक्ष चंदू लुल्ला, उपाध्यक्ष अनिल माधोगाडिया, सूरज आहूजा, कौशिक अग्रवाल, शशि खत्री, सचिव, हितेश व्यास, सहसचिव, सुरेश सारनी, विनोद खेतान, महेश बजाज, जिम्मी पिंजानी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महेश गोधवानी, सूरज पमनानी, रोहित अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी प्रतापसिंह शेखावत, महेश नरवणे, मुकेश साहू, विजय हटवार, सदस्य दीपक तख्तानी, रितेश साहू, अभिषेक पंजापी, कमल गंगवानी, बंटी पिंजानी, अमन पमनानी, सुनील पमनानी, सुनील आहूजा, सुनील पमनानी, मनीष कारडा, सलाहकार बख्शाराम सारणी, नरवोत्तम व्यास, ब्रिजमोहन कयाल, घनश्यामदास राठी, शिवनदास पुरासवानी, रमेशलाल पंजापी, राजकुमार पमनानी, नारायणदास करडा, अमन पमनानी, सुनील आहूजा, कपिल अग्रवाल, जुन्नू पिंजानी, संतोष कोटवानी, मनीष कारडा, सुरेश पिंजानी सहित परिसर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
* भाजपा कॉटन मार्केट मंडल ने किया भावपूर्ण स्वागत
सहकार नगर से निकली इस शोभायात्रा का भाजपा कॉटन मार्केट मंडल की ओर से भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने साईं झुलेलाल की प्रतिमा एवं पूज्य बहिराना साहिब का झांकी का पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजन किया. इस अवसर पर मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, भाजपा कॉटन मार्केट मंडल के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे. जिन्होंने सिंधी समाज बंधुओं के हर्षोल्लास में शामिल होकर आयो लाल झुलेलाल का नारा बुलंद किया.

Related Articles

Back to top button