अमरावती

चना खरीदी की मोहलत बढाई जाए

डॉ. अनिल बोंडे की केंद्रीय कृषि मंत्री से मांग

अमरावती/ दि.27 – राज्य में नाफेड व्दारा चने की खरीदी की जा रही है. जिसमें किसानों को फायदा हो रहा है. सभी किसान केंद्रीय कृषि मंत्रालय का आभार व्यक्त कर रहे है किंतु 23 मई से नाफेड व्दारा चने की खरीदी बंद कर दी गई है. राज्य सरकार से जब इसके विषय में पूछा गया तो, समय की पाबंदी का कारण बताया गया.
चना खरीदी को लेकर जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा किसान नेता डॉ. अनिल बोंडे ने खरीदी की मोहलत बढायी जाए ऐसी मांग केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर से की. उन्होंने इस आशय का पत्र कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर को भिजवाया. पत्र व्दारा कहा गया है कि, नाफेड व्दारा चने की खरीदी के लिए 6.89 मेट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया जिसे 8.50 टन किया जाए. राज्य में चना उत्पादक किसानों की संख्या अधिक होने के कारण चना खरीदी की मर्यादा 28 मई तक बढाए जाने के आदेश दिए जाए ऐसी मांग किसान नेता डॉ. अनिल बोंडे व्दारा की गई.

Related Articles

Back to top button