अमरावती

पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का शानदार सत्कार

डिस्ट्रीक लॉन टेनिस एसोसिएशन का उपक्रम

अमरावती/दि. १२ – टेनिस खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रांगण में नये सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का निर्माण किया है. इसपर अमरावती डिस्ट्रीक लॉन टेनिस एसोसिएशन व्दारा संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का शानदार सत्कार किया गया. यह कार्यक्रम हाल ही में लिया गया सिंथेटिक लॉन टेनिस का पूजन करने के बाद एसोसिएशन व्दारा शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ प्रदान कर पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, प्रा.डॉ.माधुरी चेंडके और ललित शर्मा का सत्कार किया.
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव प्रा.माधुरी चेंडके, संस्था के ललित शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के लिए खास प्रयोग किया. इस अवसर पर उन्होंने इस वर्ष के अंत तक टेनिस कोर्ट पूरी तरह से तैयार होने का भरोसा इस समय माधुरी चेंडके ने दिलाया. भूमि पूजन के अवसर पर जिले के टेनिस खिलाडियों के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर टेनिस खिलाडी तैयार होने में सहायता मिलेगी. इस अवसर पर एसोसिएशन के अनुज शाह, संजय चांदवानी, राहुल शर्मा, परेश राजा, नविन पटेल, पार्थ ठाकरे, दिपक सोमय्या उपस्थित थे. इस समय बापू कॉलोनी में कोचिंग शुरु रहने तथा इससे रिफॉर्म क्लब अमरावती के मयुर झंवर का सहयोग रहने की बात बताते हुए तुषार शु्नला ने सभी उपस्थितों के प्रति कृतज्ञता जताई. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लॉन टेनिस कोर्ट निर्माणाधिन क्षेत्र में भेंट देकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को इस कार्य में हर संभव सहयोग करने का भरोसा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिलाया. इस अवसर पर टेनिस खिलाडी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button