अमरावती

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को जबर्दस्त प्रतिसाद

डॉ.हेडगेवार अस्पताल का उपक्रम

अमरावती/दि.14 – डॉ.हेडगेवार अस्पताल व्दारा म्हाडा कॉलोनी में मधुमेह व अन्य बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार की सुबह किया गया. इस शिविर को म्हाडा वासियों को जबर्दस्त प्रतिसाद मिला. इस शिविर में सैकडों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. शिविर में मरीजों को दवा भी वितरित की गई. शिविर में टायबीटालॉजिस्ट डॉ.विनित साबू, डॉ.मानसी कविमंडल ने मरीजों की जांच की.
इस शिविर में डॉ.हेडगेवार अस्पताल के डॉ.मदिहा अली, डॉ.मीसबा शहा, मयुरी पुणतांबेकर, अमोल भारतीय, अनिता कुलकर्णी, परिचारिका मयुरी चौधरी, भाग्यश्री कांबले, आकाश काले, रितेश चव्हाण आदि ने सहयोग किया. मरीजों के पल्स, बीमी, वजन, मधुमेह आदि बीमारियों का इलाज कर दवाईयां वितरित की गई. शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचारक गोपाल सोनकुसरे, सुनील देशपांडे, विष्णुपंत देशपांड, सतिश बक्षी, पराग कुलकर्णी, मनोज पांडे, संजय जोशी, प्रदीप सहारे, अजिंक्य देशपांडे, पवन तायडे, विजय धामोरिकर, शैलेश खांडेकर, ईशान खेटे, केवल्य आसोलकर, हेमत दाते, श्रेयश पानट, रिना ओवाले, लता देशमुख, वैष्णवी धामोरिकर, किरण देशपांडे, वैष्ण्वी डांगे, आकाश डांगे, प्रणय धामोरिकर आदि ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button