-
स्वास्थ्य सर्वेक्षण में मिले कई संक्रमित मरीज
अमरावती/दि.२४ – इस समय अमरावती मनपा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा ‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी‘ अभियान चलाया जा रहा है और मनपा क्षेत्र में स्थित हर एक घर में जाकर वहां रहनेवाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इसके तहत मनपा के स्वास्थ्य पथकों द्वारा अब तक १० हजार से अधिक घरों को भेट दी जा चुकी है. साथ ही सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, इस बार इस स्वास्थ्य अभियान में मनपा के स्वास्थ्य पथकों को नागरिकों की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है.
इस संदर्भ में मनपा द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस अभियान के तहत सारी से संक्रमित २९, मधुमेह से ग्रस्त २४५, उच्च रक्तदाब से पीडित २७६, किडनी की बीमारी से ग्रस्त ७९, पेट संबंधी विकार रहनेवाले ३६ व अन्य बीमारियां रहनेवाले २०८ मरीजो सहित कोरोना संक्रमण के लक्षण रहनेवाले ७१ मरीज पाये गये. ज्ञात रहे कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में १ लाख ८० हजार ५९४ घर है और मनपा क्षेत्र की जनसंख्या ७ लाख २१ हजार ९८७ है. इन सभी का स्वास्थ्य सर्वेक्षण करने हेतु मनपा द्वारा २३० पथक तैयार किये गये है. जिनके द्वारा मंगलवार २२ सितंबर तक १० हजार १३४ घरों को भेंट दी गई है.
ज्ञात रहे कि, विगत १५ सितंबर से राज्य सरकार द्वारा ‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी‘ अभियान शुरू किया गया है, जो महानगर पालिका, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को खोजकर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल में संदर्भित करने के निर्देश जारी किये गये है. अमरावती के शहरी क्षेत्र में यह अभियान मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है.