अमरावतीमहाराष्ट्र

शेयर मार्केट सेमिनार को शानदार प्रतिसाद

उद्यमी और कर सलाहकार जुटे

* सीए अमरावती शाखा द्वारा ग्रैंड महफिल में
* अग्रणी निवेश सलाहकारों ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.16– पूंजी बाजार में निवेश को आसान और रोचक बनाने के लिए आईसीएआई अमरावती शाखा ने सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संपूर्ण दिन का शेयर बाजार सेमिनार आयोजित किया. जिसे कर सलाहकारों और निवेशकों, उद्यमीयों ने शानदार प्रतिसाद दिया. आर्थिक राजधानी मुंबई और अन्य शहरों से अग्रणी कंपनियों के अधिकारी एवं निवेश सलाहकारों ने भारतीय शेयर मार्केट के अगले कुछ दशक तक शानदार रहने से यहां निवेश की अपार संभावनाएं रहने पर जोर दिया. होटल ग्रैंड महेफिल के रुबी सभागार में आयोजित सेमिनार में अतिथिओं का गुलदस्ता और मोमेन्टो देकर स्वागत सीए शाखा अध्यक्षा सीए अनुपमा लढ्ढा, कोषाध्यक्ष सीए पवन जाजू, पूर्व अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए दिव्या त्रिकोटी, कार्यकारी सदस्य सीए मधुर झंवर, सीए सुनील सलामपुुरिया और अन्य ने किया.
* विशेषज्ञ और उनके वक्तव्य के विषय
सम्मेलन सबेरे 9 बजे से प्रारंभ हुआ. जिसमें जेआरएल मनी ग्रुप के सीए विजय मंत्री ‘मेगा ट्रेन्डस् क्या भारत वैश्विक आर्थिक मंदी में विजेता हो सकता है?’ पर विचार रखे. सेबी के पंजीकृत निवेश सलाहकार सीए अंकुर माहेश्वरी ‘निवेश सलाहकार मानव मनोविज्ञान और पूंजी बाजार’ विषय पर बात रखी. उसी प्रकार उपस्थितों की कुछ जिज्ञासाएं भी शांत की गई. नवयर्थ कैपिटल के सीए मोहीत बसेर एसएमई आईपीओ का उदय सीए और पेशेवरों के लिए अवसर विषय पर बात रखी. एनएवी इन्वेस्टमेंट रिसर्च सीएनबीसी के सीए आशीष बाहेती ‘तकनीकी विश्लेषण में मूल्य निवेश और ब्रेकआऊट’ विषय पर, मोतीलाल ओसवाल फिन लि. के सीए आलेख अग्रवाल और बिर्ला सनलाईफ के सीए विशाल गजवानी भी शेयर मार्केट पर अपना वक्तव्य रखा. कार्यक्रम ड्रीम सीटी चेंबर और मुरली टोयोटा द्वारा पावर्ड है. निवेशकों और शेयर बाजार में रुचि रखनेवाले लोगों ने अच्छी संख्या में आज के सम्मेलन को अटेंड किया.
सर्वश्री आदित्य डागा, अय्याज खान, अजय अग्रवाल, अजय मंत्री, अमीत कासट, आनंद दम्मानी, आनंद सिकची, अनुज अग्रवाल, अनिल डेंबला, भरत मालानी, सीए गिरधर राठी, चेतन ठाकरे, देवेश्री राजा, पार्थ राजा, देवांश हुके, डॉक्टर आशिष डगवार, डॉ. राजेन्द्र कलंत्री, डॉ. श्रीकांत राठी, डॉ. स्वप्नील दहापुते, गुरुप्रसाद राव, हेमंत कुलकर्णी, कैलाश जोशी, कमलेश डागा, किशोर लाहुटी, कुणाल अग्रवाल, दिनेश बगडिया, लक्ष्मीकांत लड्ढा, सीए मनाली नांदगांवकर, मधुर लड्ढा, मनीष बोराडे, मनीष शादी, मयूर केडिया, निखिल केडिया, निखिल टावरी, निर्मल मुनोत, नितेश सावला, नितिन डोडेजा, ओमप्रकाश खेमचंदानी, पंकज दुबे, प्रभुराज बारब्दे, प्राजक्ता जोशी, प्रणय तांबी, मीनाक्षी सिकची, प्रियेष पोपट, प्रवीण करवा, राजेन्द्र मंत्री, राजेश डागा, राजेश मित्तल, राकेश बिहानी, रितेश राठी, सागर शाह, तेजस पोपट, संस्कार सिंघानिया, विशाल मांजरे, विशाल सुरेखा, यश राठी, राजेश देवरे, हार्दिक कक्कड, अमित चांडक, संतोष बेहरे, विद्याधर देवके, देवांश आडे, डॉ. ब्रजेश दम्मानी, सीए डीडी खंडेलवाल, सीए दिनेश राजदेव, सीए आशिष अग्रवाल, सीए गिरीश चांडक, सीए गोविंद कलंत्री, सीए महेक लढ्ढा, सीए मानसी कलंत्री, सीए दीपाराम आसवानी, सीए अमीत झंवर, सीए मनीष पहेलवानी, सीए प्राची भटकर, सीए विनोद तांबी, सीए सीवी कलौती, सीए विपुल पटेल, सीए उज्जवल बजाज, सीए आजाद अग्रवाल, सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए राजेश शर्मा, सीए जितेन्द्र खंडेलवाल, सीए भूषण लाठिया, सीए प्रवीण अग्रवाल, सीए पूर्वेश राठी, सीए संस्कार सिंघानिया, सीए सुमीत मतानी, सीए गणेश अटल, सीए गिरीश बोरखा, विनोद कलंत्री, कृष्णा झंवर, सुमीत सावलानी, योगेश राठी, जयेश तलरेजा, यश भूतडा, सीए निखील झंवर, सीए रौनक हेडा सहित बडी संख्या में निवेशक और मनी मार्केट के कारोबारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button