पुरुषोत्तम करंडक स्पर्धा का शानदार शुभारंभ
तीन दिनों तक चलेगी स्पर्धा
* नए रंगकर्मियों हेतु अवसर
अमरावती/दि. 4 – महाविद्यालय के रंगकर्मियों को अमरावती से बाहर भी एक रंगमंच उपलब्ध करवाने ‘स्यमंतक बहुउद्देशीय संस्था, अमरावती’ गत 5 वर्षों से महाराष्ट्र कलोपासक पुणे द्वारा आयोजित पुरुषोत्तम करंडक आंतर महाविद्यालयीन एकांकिका स्पर्धा की प्राथमिक फेरी का आयोजन कर रही है. स्पर्धा का उद्घाटन आज सुबह 10 बजे सिपना कॉलेज के भाऊ लिमये सभागार में नटराज पूजन कर एवं संस्था के संस्थापक अनंत अभ्यंकर को माल्यार्पण कर किया गया. स्यमंतक बहुउद्देशीय संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
* 22 एकांकिका का सहभाग
स्पर्धा में 22 नाट्य कृतियों ने भाग लिया है. उद्घाटन अवसर पर कलोपासक के अध्यक्ष अनंत उर्फ काका निघोजकर स्यमंतक बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष प्रसाद खरे, सचिव मिलिंद कहाले, परीक्षक दिगंबर निघोजकर, संयुक्ता थोरात, एड. चंद्रशेखर डोरले और अन्य उपस्थित थे. रविवार 6 अक्तूबर तक स्पर्धा सबेरे 9 से रात 9 बजे तक चलेगी. अधिकाधिक दर्शकों से एकांकिका देखने के लिए एवं विद्यार्थियों का उत्साह बढाने के लिए अवश्य आने की विनती संस्था ने की है. स्पर्धा को सफल बनाने मार्गदर्शक गौरी अभ्यंकर, वैभव देशमुख, अक्षय वैद्य, नीलेश ददगाल, ऋषिकेश भागवतकर, अंकुश गवली, गजेंद्र मेटे, अभय नवाथे, रसिका वैष्णव प्रयासरत हैं.