* 126 खिलाडियों का चयन
अमरावती/दि.20-संतों के आशीर्वाद से रविवार को संत कंवरराम प्रीमियम लीग (एसकेपीएल) के आठवें संस्करण का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ हुआ. संतों तथा मान्यवरों के हाथों संत कंवरराम की प्रतिमा का पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट की शुरूआत हुई. टूर्नामेंट का उद्धाटन मुकाबला स्पाँसर तथा लीजेंड के बीच खेला गया था तो दूसरा औपचारिक मुकाबला सेजल और रश्मि ट्रेडर्स के बीच खेला गया. मुकाबले से पूर्व टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन हुआ. मैच के लिए 126 खिलाडियों का चयन हुआ है. टूर्नामेंट में 9 टीमें शामिल हुई है.
इस शानदार समारोह में कंवरधाम के संत साईं राजेशलाल कंवर, शिवधारा आश्रम के डॉ.संतोषदेव महाराज, मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, कंवर नगर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पंडित महेश शर्मा, मनभरी के ओमचंद खेमचंदानी, समाजसेवी नानकराम नेभनानी, एसडएसडी धाम के घनश्याम बतरा, तुलसी सेतिया, पंचायत के अनिल अडवानी, बलदेव बजाज, पूज्य पंचायत के इंदरलाल दीपवानी, मैच के मुख्य प्रायोजक गोविंदा ग्रुप के नानकराम तलडा, कपिल बख्तार, विक्की खत्री, एड.वासुदेव नवलानी, हरीश बतरा, बंटी पारवानी, श्याम ढोले, फ्रेजरपुरा के थानेदार मनिष बनसोड आदि मान्यवर मंचासीन थे.
संत साई राजेशलाल ‘कंवर’,संत साई डॉ. संतोषदेव महाराज, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, कंवर नगर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, नानकराम नेभनानी आदि मान्यवरों के हाथों सबसे पहले दीप प्रज्वलन तथा संत कंवरराम की प्रतिमा का विधिवत पूजन हुआ. पूजन पश्चात मंच पर उपस्थित मान्यवरों का आयोजन कमिटी की ओर से शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से मनोज चांदनानी ने आयोजन का हेतु स्पष्ट करते हुए जानकारी प्रस्तुत की. इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अधिवक्ता वासुदेव नवलानी, संत साई राजेशलालजी, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा अन्य मान्यवरों ने टूर्नामेंट को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए टूर्नामेंट के आयोजकों तथा खिलाडियों को शुभकामनाएं प्रेषित की, इसके पश्चात पिच पर पहुंचकर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने फीता काटकर तथा पंडित महेश शर्मा ने पिच का पूजन कर आयुक्त के हाथों श्रीफल फोड कर आयोजन के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की. पिच पर पहुंचकर साई डॉ. संतोषदेव महाराज ने बॉलिंग की तो पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बैटिंग की. इसके पश्चात उद्घाटन मैच के रूप में 9 टीमों के स्पाँसर तथा सभी टीम के खिलाडियों की लीजेंड टीम के बीच पहला मुकाबला हुआ. स्पाँसर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुकाबले की पहली बॉल पर पहला छक्का लगाते हुए मैच की शुरूआत हुई. उद्घाटन समारोह अवसर पर बडी संख्या में समाज के गणमान्य, नागरिक, युवा तथा बुजुर्ग मौजूद रहे.
यहां बता दें कि, संत कंवरराम धाम ट्रस्ट की ओर से आयोजित एसकेपीएल के सभी संचालकों, खिलाडियों के चयन स्थानीय संत सतरामदास दरबार में हुए थे. 9 टीमों को तीन ग्रुप की टीमें आपस में भिडेंगी. रोजाना दो टीमों के बीच 8-8 ओवर का मुकाबला होगा. क्यूरेटर की मदद से मैदान पर पिच का निर्माण किया गया है. हाल ही में लकी ड्रॉ के जरिए लिए गए निर्णय के वक्त नौ टीम के संचालक, उनके कप्तान सहित लगभग सभी टीम के खिलाडी इस समय मौजूद थे. नौ टीम को ए, बी तथा सी ग्रुप में समाहित किया गया है. ए टीम में ड्रीम्ज अचीवर्स, नवरदेव महेश थ्रोजन, बी ग्रुप में आपकी पसंद, राजदरबार राइडर्स, वारियर्स तथा सी ग्रुप में रश्मि ट्रेडर्स, श्रद्धा स्ट्राइकर्स तथा सेजल ग्रुप समावेश है. एसकेपीएल-2024 में श्रद्धा स्ट्रायकर्स के रोशन लाला, राज दरबार के रितेश सावरा, सेजल ग्रुप के आयुष खत्री, नवरदेव के विक्रम खत्री, महेश थ्रोजन के साहित केवलरामानी, आपकीस पसंद के विजय बजाज, वेद वारियर्स के पीयूष लालवानी, ड्रीम्ज अचीवर्स के ऋषिभ भारानी, तथा रश्मि ट्रेडर्स के बल्लू मंगलानी अपने टीम के कप्तान क्रमश: आशीष बतरा, भीरज छूटलानी, सनी आहूजा, गुलशन छूटलानी, सोहम बख्तार, विनोद सावरा, करण लालवानी, सुमित हरवानी तथा अविनाश खत्री के साथ मैदान में उतरेंगे. स्पाँसर की जिम्मेदारी गोविंद ग्रुप ने उठाई है. मैच में हिस्सा लेने के लिए 180 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 126 खिलाडियों का ऑक्शन के जरिए चयन हुआ.
संतों के आशीर्वाद से आयोजन
अधिवक्ता वासुदेव नवलानी ने युवाओं की खेल भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि, यह युवा पीढी के भविष्य का आगाज है. हमारे युवाओं ने समझदारी दिखाते हुए उस ओर अपना ध्यान आकृष्ट करने की बजाय खेल भावना पर ध्यान केंद्रित किया है. संतों के आशीर्वाद से यह आयोजन हो रहा है.
खेल भावना का होगा निर्माण
मैं मेरी ओर से टीम के सभी सदस्यों तथा आयोजकों को पुलिस प्रशासन की ओर से बधाई प्रेषित करता है. घर में बैठकर मैच देखने, बेटिंग करने से बेहतर होगा कि, हर किसी ने मैदान पर उतरकर बैटिंग करनी चाहिए. इसमें आप फिट भी रहेंगे और खेल भावना भी निर्माण होगी. आप सभी व्यापारीवर्ग से हो. दिनभर कामकाज निपटाकर इस तरह के आयोजन से खेल भावना के साथ सामाजिक ताना-जाना थी मजबूत होता है.
-नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त,
अमरावती