अमरावती

फ्रेन्डस स्कूल में क्रीडा महोत्सव का शानदार शुभारंभ

अमरावती/दि.19 – फे्रन्डस वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित फे्रन्डस उर्दू/ इंग्लिश स्कूल हबीब नगर में शालेय क्रीडा महोत्सव सन 2023-24 का भव्य शुभारंभ 18 दिसंबर को प्राचार्य मोहम्मद साजिद इकबाल तथा मुख्याध्यापक अनीसोद्दीन काझी तथा सहयोगी शिक्षकगण की उपस्थिति में किया गया. जिसमें पहले दिन आनंद मेला, दूसरा दिन आउटडोर गेम जैसे क्रिकेट, वॉलबॉल, हॉकी, फुटबॉल तथा तीसरा दिन इंडोर गेम में सिम्पल रेस, लेमन रेस, हडल रेस, लंगडी, कबड्डी , खो- खो, चौथे दिन मेंहदी स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, हस्तलेखन स्पर्धा पांचवा दिन नात तकरीर स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही शाला में नियमित रूप से उपस्थित रहनेवाले तथा अनुशासन का पालन करनेवाले छात्रों का सत्कार किया जायेगा. कार्यक्रम के समापन में सभी सहयोगी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र वितरित किए जायेंगे.

Back to top button