अमरावतीमहाराष्ट्र

तहसीलस्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव की शानदार शुरुआत

600 खिलाडियों व शिक्षकों का सहभाग

अमरावती /दि.23– अमरावती पंचायत समिति अंतर्गत तहसीलस्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन शिक्षाधिकारी प्रफुल कचवे के हाथों शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय के प्रांगण में किया गया. गट विकास अधिकारी डॉ. प्रफुल भोरखडे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर गट शिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, शिक्षा विस्तार अधिकारी संदीप बोडखे, अजित पाटिल, अनिल डाखोले उपस्थित थे. इस समय अतिथियों के हाथों महापुरुषों की प्रतिमाओं का पूजन करते हुए क्रीडा ज्योत प्रज्वलित की गई और क्रीडा ध्वज को फहराते हुए आयोजन का शुभारंभ किया गया.

इस दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव के तहत कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, टेनक्वाइट, बैंडमिंटन, लंगडी, लंबी व उंची कूद, रस्सी कूद, कुश्ती, गोला फेक व दौड जैसी स्पर्धाओं का समावेश किया गया है. उद्घाटन अवसर पर संचालन ज्ञानेश्वर मोहोड व आभार प्रदर्शन सुरेंद्र मेटे ने किया. इस समय छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किये गये प्रस्तूतिकरण को उपस्थितों की प्रशंसा मिली.

Related Articles

Back to top button