अमरावती

के.के.कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की नृत्य प्रतियोगिता में शानदार सफलता

जूनियर व सिनियर ग्रुप में प्राप्त किया पुरस्कार

फोटो केंब्रिज नाम से सुषमा ठाकुर के मेल पर

अमरावती/दि.14– नागपुर में कल्चरल फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 सितंबर को आयोजित नेशनल लेवल इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता में के.के.केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ने शानदान सफलता प्राप्त की है. जूनियर वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार एवम् सिनियर वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है.
इस प्रतियोगिता में कई शहरों की स्कूलों ने हिस्सा लिया था. देर तक चली इस प्रतियोगिता में काफी कड़े मुकाबले के साथ कैंब्रिज स्कूल ने ये पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल की इस सफ़लता में चार चाँद लगा दिए. स्कूल के नृत्य शिक्षक, दिग्दर्शक राहुल पारोलकर का इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान है. राहुल पारोलकर अपनी मेहनत, कौशल और प्रतिभा के बल पर छात्रों को तैयार करते है. इससे पहले भी अनेकों नृत्य प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्रों को सर के नेतृत्व में कई पुरस्कार मिले है. पढ़ाई के साथ-साथ अनेक रचनात्मक गतिविधियों में भी स्कूल के छात्र अव्वल है. छात्रों के सर्वांगीण विकास को ओर अग्रेसर कैंब्रिज स्कूल की इस अनूठी उपलब्धि के लिए चारों ओरसे स्कूल का अभिनंदन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले जूनियर ग्रुप के छात्र थे रूपंम घोरई, ओम वेलकर, आराध्य तायडे, पार्थ निर्गुले, अन्वेष करुणाकर, शिवम् गुडधे, चैतन्य सुर्वे, श्रुजया आष्टीकर, सान्वी गेही, रुतुजा दोड, निशिका अग्रवाल, राधिका जयस्वाल, गुंजन धारपुरे, पूर्वी पांडे, सुखदा बेलोरकर, श्रावणी मनोहर तथा सीनियर ग्रुप में तन्मय दिन्द्लकर, वेदांत खांडेकर, नैतिक पडघम, मृदुल थोरात, प्रणाली मोहोड, स्नेहा वाकोडे, अक्षरा वैद्य, दीपाली कासार, निधी बांते, विधि गांजरे, मंजिरी इखार, सबीहा शेख, रिद्धिमा राउत, भुमिका पवार का समावेश था. इस प्रतियोगिता के मार्गदर्शक एवं सफल आयोजन में स्कूल के प्राचार्य किशोरकुमार, उपप्राचार्या संगीता वानखड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीहरी चावजी, अभिषेक रहाटगावकर, पल्लवी घडींनकर का सहयोग रहा. स्कूल के प्राचार्य किशोरकुमार रेड्डी, उपप्राचार्या संगीता वानखड़े तथा सभी शिक्षकों ने विजयी टीम का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button