अमरावती

इंडो पब्लिक स्कूल की शानदार सफलता

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा का नतीजा शत प्रतिशत

अमरावती/दि.4 – स्थानीय मार्डी रोड पर स्थित इंडो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड दिल्ली व्दारा ली गई 10 की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. जिसमें हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा का नतीजा शत प्रतिशत रहा. कक्षा 10 वीं के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 71 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था जिसमें से सभी 71 विद्यार्थी सफल हुए.
10 वीं सीबीएसई परीक्षा में सफल हुए 71 विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 14 विद्यार्थियों का समावेश है तथा 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थी है. इस प्रकार से कुल 34 विद्यार्थियों ने गुणवत्ता सूची में स्थान प्राप्त किया है जिसमें लकीशा जयस्वाल ने 92.2 प्रतिशत, अनुश्री इंगोले ने 94.8 प्रतिशत, पलक चांडक ने 94.2 प्रतिशत, कौस्तुभ वर्धे ने 93.8 प्रतिशत, ज्ञानेश्वरी आडे ने 93.8 प्रतिशत, रोहत पमनानी ने 93.8 प्रतिशत, कीर्तन दासमलानी ने 93.6, वरुण चांडक ने 93.6, परिधी जयस्वाल ने 92.4, शेख वली जावेद 91.8, सम्यक खोब्रागडे ने 91.4, मैत्रेयी डहाने ने 91.4, मृण्मयी पाटिल ने 91.4, पूर्वा वाघमारे ने 91.2, शिवाय अनन्नया राजुकर ने 89.8, रोहित जाधव ने 89.6, स्वयं देशमुख ने 89.4, सानवी गुप्ता ने 89 प्रतिशत अंश वागडी ने 89 प्रतिशत, सोनाली कोठेकर ने 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की.
स्कूल के इन छात्र-छत्राओं इन सफलता पर संचालिका डॉ. आयुश्री देशमुख ने सभी की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उसी प्रकार शाला के प्राचार्या विजया बागडदेव तथा उपप्राचार्य योगेश ठाकूर ने भी सभी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल की प्राचार्या विजया बागडदेव तथा सभी शिक्षकों को दिया.

Related Articles

Back to top button