अमरावतीमहाराष्ट्र

लाहोटी एकेडमी के विद्यार्थियों की सीए परीक्षा में शानदार सफलता

अमरावती/दि.20– विगत कई वर्षों से लाहोटी अकादमी ने शहर को कई सीए प्रदान किये हैं. इस साल अकादमी ने 4 सीए अमरावती शहरवासियों को प्रदान किए हैं. जिनमें ईशान ईश्वरचंद पनपालिया, यश चंद्रशेखर भोंदू, सौरभ संजय छुटलानी, गौरी रमेश शेटे का समावेश है.

शहर के लाहोटी चार्टड अकादमी की संचालिका सीए शीतल पीयूष लाहोटी ने विगत कुछ सालों से सीए फाइनल एवं सीए इंटरमीडिएट की टेस्ट सीरीज की जा रही है, जिसमें सीए परीक्षा देने वाले छात्रों को पढ़ाई करने के साथसाथ परीक्षा में पेपर किस तरह लिखें, पेपर प्रेजेंटेशन का तरीका आदि की तैयारी की जाती है.

ऑनलाइन/वर्चुअल क्लासेस के दौर में राइटिंग प्रैक्टिस छूट जाती है, जो सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये बहुत मायने रखती है. साथ ही साथ एक्जाम फोबिया, पूवर टाइम मैनेजमेंट इन सारी समस्याओं से उपर उठने के लिये, राइटिंग प्रैक्टीस काफी मददगार है.

Back to top button