अमरावतीमुख्य समाचार

माधव पसारी की शानदार सफलता

आयसीएसई बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 93 फीसद अंक

अमरावती/दि.18– आयसीएसई बोर्ड से कक्षा 10 वी की परीक्षा देनेवाले स्थानीय तोमोय स्कुल के छात्र माधव राजेश पसारी ने 93 फीसद अंक हासिल करते हुए यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. माधव पसारी को 600 में से 575 अंक प्राप्त हुए है. इस उपलब्धि के लिए माधव पसारी का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है. माधव पसारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अल्पा व राजेश पसारी सहित तोमोय स्कुल के सभी शिक्षकों को दिया है.

Back to top button