अमरावती

एनसीसी कैडेट आकांक्षा असनारे की शानदार सफलता

यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सफल सहभागिता

अमरावती / दि. १२ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में भारतीय एनसीसी विभाग का प्रतिनिधित्व देश के एनसीसी कैडेटस् की टीम ने किया. इस भारतीय टीम में महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन अमरावती के विद्याभारतीय यूनिट की सिनियर अंडर ऑफिसर आकांक्षा असनारे का समावेश था. महाराष्ट्र से इस कार्यक्रम में चयनित कैडेट्स में वह एकमात्र महिला कैडेट थी. आकांक्षा ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेक उपक्रमों में सफलता पूर्वक हिस्सा लिया. इस दौरान उस बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणव वर्मा से चर्चा करने का मौका मिला तथा बांग्लादेश सेना के वरिष्ठ अधिकारी प्रिन्सिपल स्टाफ ऑफिसर लेफ्टनंट जनरल वकार उज जमान, ऐडजुटेंट जनरल मेजर मुश्फीर रहमान, अस्टिटंड चीफ ऑफ नेवल स्टाफ अ‍ॅडमिरल मुजामेल हाक और एअर वाईस मार्शल फजलूल हाक से भी उसने चर्चा की. बांग्लादेश में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम दौरान बांग्लादेश के अवर सचिव शेख मुजीबुर रहमान के स्मृति स्थल, मुक्ति संग्राम संग्रहालय, सावर युद्ध स्मृति स्थल, सैनिक संग्रहालय, बीएनएस निशाण अ‍ॅन्टी सब्मरीन नौका और विजय परेड दिवस देखने का भी मौका आकांक्षा मिला. देश की युवा पीढी को राष्ट्रीय छात्र सेना द्वारा अनेक अवसर प्राप्त होते है. इसका लाभ सहभागी होनेवाले सभी कैडेटस ने लेना चाहिए, ऐसा आकांक्षा ने कहा. आकांक्षा के उल्लेखनिय कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय छात्र सेना अमरावती के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने उकस अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय राष्ट्रीय छात्र सेना अमरावती गट के कमांडर ब्रिगेडियर शंतनु मैनकर, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल राजनारायण, ४ महाराष्ट्र बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हिमांशु, विद्याभारतीय महाविद्यालय के संस्था प्रमुख रावसाहब शेखावत, प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर, असोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ.मिथिलेश राठोड, ट्रेनिंग स्टाफ और गुरुजनों को दिया.

Related Articles

Back to top button