अमरावती

पोटे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट की शानदार सफलता

कॉलेज के 87 विद्यार्थियों का हुआ कैम्पस ड्राइव में चयन

अमरावती/दि.13 – स्थानीय पी. आर. पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने एक बार फिर शानदार सफलता प्राप्त की है. जिसके तहत सीविल इंजिनियरिंग के फाइनल ईयर विद्यार्थियों हेतु हुए कैम्पस ड्राइव में कॉलेज के 87 विद्यार्थियों का पहले व दूसरे टेक्निकल इंटरव्यू के पश्चात जॉब सिलेक्शन किया गया.
बता दें कि, एचएसएम एडिफाइस नामक अमेरिकन कंपनी पूरी दुनिया में बडे-बडे क्लाईंट्स के लिए डिझाइनिंग व इस्टीमेट बनाने का काम करती है. इस कंपनी के लिए कॉलेज के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट तथा सिविल इंजिनियरिंग विभाग द्बारा विद्यार्थियों को एप्टीट्यूड रिझनिंग तथा टेक्निकल व इंटरव्यू प्रीप्रेशन का प्रशिक्षण दिया जाता है. कॉलेज के कई पूर्व विद्यार्थी इस कंपनी में फिलहाल कार्यरत है. जिनका कॉलेज के नये विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी मिलता है. जिसकी बदौल कॉलेज के मौजूदा विद्यार्थियों को कैम्पस ड्राइव में शानदार सफलता प्राप्त हुई है. ऐसे में कैम्पस ड्राइव की प्रक्रिया निपटने के बाद चयनीत विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की दिल खोलकर प्रशंसा की और बहुराष्ट्रीय कंपनी का कैम्पस ड्राइव आयोजित किए जाने पर विद्यार्थियों सहित अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंधन के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button