विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में प्रबोधन विद्यालय की शानदार सफलता
38 विद्यार्थी हुए थे सहभागी
दर्यापुर/दि.22– इसरो, विभा, एनसीईआरटी, एसीएसएम द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023 (वीवीएम) परीक्षा में प्रबोधन विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. कक्षा 9 वी की वैष्णवी सुरेश शेकोकार ने तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कक्षा 10 में प्रथम- द्वितीय- तृतीय स्थान प्रबोधन विद्यालय को प्राप्त हुए. प्रथम मंथन देवेन शहा, द्वितीय भाविका दीपक पारवे, तृतीय नंदिनी सुधीर इंगोले तथा कक्षा 11 वी में स्नेहा किशोर तुपसुंदर तहसील में प्रथम व जिले में द्वितीय रही.
इस परीक्षा में विद्यालय से कुल 38 छात्र सहभागी हुए. इन छात्रों ने तहसील व जिलास्तर पर शानदार सफलता प्राप्त की. प्रबोधन विद्यालय के प्राचार्य दत्तात्रय रेवस्कर,उपमुख्याध्यापिका भिसे, उपप्राचार्य गोंडाने, पर्यवेक्षक द्वय संत मैडम व बावनकुले सर व सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने छात्रों का अभिनंदन किया. इन छात्रों को विज्ञान शिक्षक मनोज राठी व हरीश माहुरे ने मार्गदर्शन किया. इस सफलता के बाद इसरो द्वारा दो दिवसीय सायन्स बस के लिए प्रबोधन विद्यालय का चयन किया गया है. जल्द ही विज्ञान प्रेमी शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए दो दिनों तक विज्ञान बस प्रबोधन विद्यालय दर्यापुर पहुंचेगी.