छोटे उस्ताद स्वरांग केतकर की शानदार सफलता
तबलावादन स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया दूसरा स्थान
अमरावती/ दि. 3– ताल सम्राट पंडित कंठे महाराज की स्मृति में औरंगाबाद में अखिल भारतीय एकल तबलावादन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के छात्र स्वरांग गजानन केतकर ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की. गुरूवर्य पंडित कंठे महाराज की स्मृति में अखिल भारतीय एकल तबलावादन स्पर्धा का आयोजन पिछले 37 सालों से किया जा रहा है. स्पर्धा में हर साल देशभर के विविध घरानों के तबलावादक अपनी कला का प्रदर्शन करते है.
इस साल भी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा की प्रथम फेरी में जुनियर गुट में 150 स्पर्धको ने हिस्सा लिया था. उनमेें से 27 विद्यार्थियों का अंतिम फेरी के लिए चयन किया गया. 1 अगस्त को कलश मंगल कार्यालय क्रांति चौक, औरंगाबाद यहां आयोजित अंतिम फेरी में स्वरांग गजानन केतकर ने जुनियर गुट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा क्रमांक प्राप्त किया. स्पर्धा में उपस्थित फारूखाबाद घराने के सुप्रसिध्द तबलावादक पंडित रविन्द्र यावल के हस्ते स्वरांग को पुरस्कार प्रदान किया गया.
स्वरांग की इस शानदार सफलता पर दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सचिव हितेन्द्रभाई धाबलिया व सभी संस्था के सदस्यों व शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव, उप मुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षिका उमा झॉ, सरिता गायकवाड, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, कार्यालयीन अधीक्षक बिपिन सेदानी तथा शाला के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. स्वरांग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू पंडित मुकुंद सराफ व अपने पिता डॉ. गजानन केतकर तथा शाला के शिक्षक धीरज शर्मा को दिया.