मेघे इंस्टी. ऑफ टेक्नो. एंड रिसर्च के विद्यार्थियों की शानदार सफलता
एचएसबीसी बैंक में 3 छात्राओं का चयन, 9.5 लाख का पैकेज

* जारी सत्र में 300 से अधिक विद्यार्थी विविध कंपनियों में चयनित
अमरावती/दि.29 – स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च (बडनेरा) की छात्रा जान्हवी चुलेट, डिंपल दुल्हानी, राधा पुंड का चयन नामांकित बैंकिंग कंपनी हाँगकाँग एंड शंघाई बैंकिंग कार्पोरेशन लि. यानी एचएसबीसी में हुई है. इन तीनों छात्राओं की नियुक्ति 9.50 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर की गई है. विशेष उल्लेखनीय है कि, जहां एक ओर पूरी दुनिया पर आर्थिक मंदी का साया मंडरा रहा है, वहीं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 300 से अधिक विद्यार्थियों की नामांकित कंपनियों में नियुक्ति करानेवाला प्रा. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च पूरे संभाग में एकमात्र महाविद्यालय साबित हुआ है.
उल्लेखनीय है कि, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 704 विद्यार्थियों ने विविध कंपनियों में स्थान हासिल किया था. साथ ही इस महाविद्यालय को नैक व एनबीए जैसे मानांकन भी प्राप्त है. इसके अलावा अपने विद्यार्थियों को पढाई के साथ ही उद्योग क्षेत्र में भी यशस्वी बनाने हेतु प्रा. राम मेघे इन्स्टीट्यूट लगातार प्रयासरत है. इसके चलते सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता में अपने महाविद्यालय का योगदान सर्वाधिक रहने की बात कही है. अपने सभी सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे ने कहा कि, विद्यार्थियों की मेहनत, लगन व कडे परिश्रम की वजह से आज उन्हें यह सफलता मिली है. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए ज्युनियर विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन करने का आवाहन किया है. साथ ही कहा कि, महाविद्यालय ने अपने 42 वर्षों के कार्यकाल दौरान केवल किताबी ज्ञान पर निर्भर न रहते हुए उद्योगों हेतु उपयुक्त अभियंता तैयार करने की नीति अपनाई. जिसके चलते आज इस महाविद्यालय के 21 हजार से अधिक पूर्व विद्यार्थी विविध क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत है. जिनसे सतत संपर्क रखते हुए उद्योग जगत व शिक्षा क्षेत्र के बीच रहनेवाले फर्क को कम करने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम से ही ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डीन डॉ. निक्कू खालसा के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट ऑफीसर प्रा. आनंद चौधरी व ट्रेनिंग ऑफीसर डॉ. प्रांजली देशमुख द्वारा सतत प्रयास किए जाते है.
* नई पीढी के अभियंताओं को वैश्विक स्तर पर सफल बनाने में सक्षम रहनेवाले प्रा. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च (बडनेरा) की शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना करते हुए विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए विद्यार्थियों सहित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग का अभिनंदन किया. साथ ही विद्यार्थियों की सतत मेहनत और प्लेसमेंट विभाग के कुशल मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय जाता है. इस उच्च गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट की वजह से संस्था ने शिक्षा क्षेत्र में उंचाई प्राप्त की है और भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास हेतु संस्था लगातार प्रयासशील रहेगी.