प्रा. मेघे इंस्ट्री ऑफ टेक्नों एण्ड रिसर्च के विद्यार्थियों की शानदार सफलता
12 विद्यार्थियों का ‘कॉग्नीझंट’ में हुआ चयन

* फरीसूज झामा शाह झामा को 7 लाख का पैकेज
अमरावती /दि.10– समिपस्थ बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड रिसर्च के 12 विद्यार्थियों का चयन नामांकित बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी कॉग्नीझंट में हुआ है. जिसमें से फरीसूज झामा शाह झामा नामक विद्यार्थी को नियुक्ति के साथ ही 7 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है. उल्लेखनीय है कि, एक ओर वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी का माहौल है, ऐसे समय प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च की शानदार शैक्षणिक गुणवत्ता के दम पर संस्था की छात्र छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की. चयनीत विद्यार्थियों में आशुतोष येवले, खुशी घोरमाले, शर्वरी निपाने, डिंपल दुधानी, सिद्धेश शर्मा, अनिरुद्ध फलके, दीपक कुंडवानी, दीक्षा मेश्राम, मधुरा देशपांडे, आकाश पंडित व सोहम उमक का समावेश है.
ज्ञात रहे कि, शैक्षणिक सत्र 2024-25 मेें अब तक संस्था के 400 से अधिक विद्यार्थियों का विविध नामांकित कंपनियों में चयन हुआ है. वहीं विगत शैक्षणिक सत्र में करीब 704 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ था. इस तरह का शानदार प्रदर्शन करने वाला प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड रिसर्च समूचे विदर्भ क्षेत्र में इकलौता महाविद्यालय है. महाविद्यालय के विद्यार्थियों के इस सफलता पर विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड व प्रा. गजानन काले तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेेंट विभाग के डीन डॉ. निक्कु खालसा, प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. आनंद चौधरी व ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ. प्रांजलि देशमुख ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी चयनीत विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.
* विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास हेतु संस्था एवं महाविद्यालय द्वारा सतत प्रयास किया जाता है. साथ ही विद्यार्थियों के सातत्यपूर्ण परिश्रम व आत्मविश्वास तथा प्लेसमेंट विभाग के कुशल व नियोजनबद्ध मार्गदर्शन के चलते इस तरह की सफलता प्राप्त होती है. जिससे संस्था व महाविद्यालय का नावालौकिक बढता है.