अमरावती

राजेश्वरी विद्यामंदिर के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

21 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक

अमरावती/दि.18 –स्थानीय राजेश्वरी विद्यामंदिर के विद्यार्थियों ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा को कायम रखते हुए सफलता हासिल की. जिसमें 21 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए. तृष्णा नीलकंठ चव्हाण ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, प्रत्युक्षा राजेंद्र बोरकर ने 94.60 अंक अर्जित कर द्बितीय तथा अश्वजीत दहिवाडे ने 94.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीें तेजस चव्हाण ने 93.14 प्रतिशत, साहिल रामटेके ने 92.60 प्रतिशत, रिया लहाने ने 91 प्रतिशत, आस्था साहू ने 92.80 प्रतिशत, हितोष्णी पवार ने 91 प्रतिशत, मधुश्री शिरभाते ने 90.60 प्रतिशत, आर्या यावले ने 90.20 प्रतिशत, वेदांत साबले ने 90 प्रतिशत, फाल्गुनी चौधरी ने 89.80 प्रतिशत, तक्षक शिरसाठ ने 88.40 प्रतिशत, उत्कर्षा कोलेकर ने 88 प्रतिशत, दिव्या गायकवाड ने 88 प्रतिशत, असीत वानखडे ने 88 प्रतिशत, मृणाल काकडे ने 87.80 प्रतिशत, जीवन चव्हाण ने 87 प्रतिशत, स्मृती लखपती ने 87 प्रतिशत, पूजा टेंभरे ने 85.80 प्रतिशत, निहारिका इंगले ने 85 प्रतिशत, रुद्रेश गुल्हाने ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की. सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का संचालिका पद्मा किशोर गट्टाणी, मुख्याध्यापक निलेश तायडे, पर्यवेक्षक सुनीता चव्हाण, वैभव सर, शैलेश सर, प्रफुुल्ल सर, शोभना मैडम, दिपाली मैडम, माधुरी मैडम ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button