अमरावती

वसुधा देशमुख कृषि महाविद्यालय की शानदार सफलता

धनुर्विद्या स्पर्धा में 2 छात्रों को स्वर्ण पदक

अमरावती -/दि.9   डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अंतर्गत, अंतर महाविद्यालय धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय में किया गया था. स्पर्धा में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्न विविध महाविद्यालयों के 17 स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. जिसमें श्रमसाफल्य फाउंडेशन द्बारा संचालित वसुधा देशमुख कृषि महाविद्यालय बोडणा के छात्र वेदांत राउत ने रिकव्हर श्रेणी में तथा वेदांत संदिप गायकवाड ने इंडियन श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष तथा उद्घाटक डॉ. डी.टी. इंगोले, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप हडोले, अंतर्राष्ट्रीय कोच पवन तांबट, प्रफुल्ल डांगे, विश्वकप विजेता भारतीय धनुर्विद्या टीम की प्रतिनिधि और खेलों इंडिया 2020 की स्वर्ण पदक विजेता मधुरा धामणगावकर, विकास वानखडे, प्राचार्य डॉ. वैभव लंगुरकर, विद्यापीठ चयन समिति के सहायक प्रा. विक्रमसिंग गौतम, सहायक प्रा. स्वाति देशमुख, प्रा. नितेश चौधरी उपस्थित थे.
स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय श्रमसाफल्य फाउंडेशन की अध्यक्षा तथा कृषि महाविद्यालय बोंडाणा की संचालिका, पूर्व राज्य मंत्री वसुधा देशमुख, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, विनय चौधरी व महाविद्यालय के सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया. सफलता प्राप्त खिलाडियों को महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका स्वाति देशमुख ने मार्गदर्शन किया. दोनों छात्रों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई.

Related Articles

Back to top button