अमरावती

विधि धाकड व ऋत्विक जोशी की शानदार सफलता

जिला स्तरीय मैदानी प्रतियोगिता में बाजी मारी

अमरावती/ दि.13 – शहर की विभिन्न स्कूलों के लिए जिला स्तरीय मैदानी खेल प्रतियोगिता यहां के स्टेडियम में आयोजित की गई थी. इसमें थाली फेंक, 100 मीटर दौड जैेसे विभिन्न खेलों का समावेश था. इन खेलों में स्थानीय एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट के दो विद्यार्थियों ने प्रथम व व्दितीय स्थान पाकर बाजी मारी.
विधि धाकडे ने थाली फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया और ऋत्विक जोशी 100 मीटर दौड में दूसरे स्थान पर रहा. इसके अलावा स्क्वेैश में अनुष्का वानखडे ने दूसरा स्थान व शामल अभ्यंकर ने तृतिय स्थान हासिलकर सफलता पायी. सफलता पाने वाले सभी प्रतियोगियों को विभागीय स्तर पर चयन किया गया. खिलाडियों की जीत पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button