अमरावती

विश्वभारती के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

शाला का नतीजा रहा शत-प्रतिशत

अमरावती/दि.13 – सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 के नतीजों में स्थानीय विश्वभारती पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष भी अपनी सफलता की परंपरा को कायम रखते हुए सफलता के शिखर पर अपना नाम दर्ज करवाया है. विश्वभारती ने शिक्षा क्षेत्र में अव्वल होना सिद्ध करके दिखाया. शाला की छात्रा निधि ठाकरे ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, सानिका वानखडे ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार मनश्री मोहाले ने 87.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इसके अलावा शाला के विद्यार्थी कौस्तुभ अग्रवाल ने 85.2 प्रतिशत, शशिकांत चौधरी ने 84.4 प्रतिशत, पृथा वानखडे ने 83, श्रवण बेंजलवार 82.8, होमेश्वरी राठोड 82.6, सिद्धांत वानखडे 82.2, आंचल वानखडे 81.6, श्रुति डवले ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. शाला के 10 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 6 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. सभी सफल विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत देशमुख, सचिव डॉ. अश्विनीकुमार वाजपेयी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सावरकर, संचालिका डॉ. संगीता वाजपेयी, प्राचार्या प्रीति पावडे तथा शाला के उपप्राचार्य उज्ज्वल मिटकर व पर्यवेक्षक सुमित देशमुख सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Back to top button