अप्रैल की शुरुआत में ही महसूस हो रही जबर्दस्त गर्मी
सुबह से ही गर्म थपेडों से हलाकान हो रहे लोग
अमरावती/दि.10 – प्रति वर्ष मई माह के दौरान महसूस होने वाली गर्म हवाओं के थपेडे इस बार अप्रैल माह की शुरुआत से ही महसूस होने लगी है. लगातार बढती गर्मी की वजह से नागरिकों के प्राण सूखने लगे है. इस समय अप्रैल माह में ही गर्मी का असर इतना अधिक है कि कुलर ओर पंखे भी काम नहीं कर रहे है. साळा ही दोपहर के वक्त बढने वाली तेज धूप की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में खेती के कामों के वक्त किसानों ने बदलाव किया गया है.
जिले में इस समय तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है तथा लगातार बढती गर्मी की वजह से हर एक को पसीने छूट रहे है. दोपहर के वक्त शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सडके सुनसान दिखाई देनी लगती है. अप्रैल माह में ही यह हाल है, तो मई माह में गर्मी की स्थिति कैसे रहेगी, ऐसा सभी सोच रहे है. इन दिनों सुबह 9 बजे से ही गर्म लपेटे महसूस होने शुरु हो जाते है और दोपहर के समय गर्मी की तीव्रता और अधिक बढ जाती है. जिसकी वजह से बुजुर्ग नागरिक, छोटे बच्चे व गर्भवति महिलाओं समेत सर्वसामान्य नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. लगातार बढती गर्मी की वजह से इन दिनो उष्माघात होने का खतरा भी बढ गया है. इस बात मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है. अब सुबह सबेरे ही किसान और खेतीहर मजदूर खेतों के रास्ते पर दिखाई देते है ताकि दोपहर से पहले काम निपटा लिये जाये. वहीं दोपहर के समय धूप उतरने तक विश्राम करते हुए शाम के समय दोबारा काम शुरु किया जाता है.
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी दोपहर के वक्त सभी सडक निर्मनुष्य दिखाई देते है और लोग अपने घरों पर कुलर व पंखे की हवा में पसंद कर रहे है. हालांकि इन दिनों गर्मी के सामने कुलर व पंखे भी बेअसर है, वहीं दोपहर के समय किसी जरुरी काम के चलते घर से बाहर निकलने वाले लोग दुपट्टा, गागल, स्कॉर्प व टोपी आदि पहनकर बाहर निकलते है.