अमरावतीमुख्य समाचार

तकनीक का शानदार उपयोग, व्यवस्था से सभी हर्षित

राजस्थानी हितकारक मंडल परिचय सम्मेलन

* साइड स्नैप
अमरावती/ दि. 24-महेश भवन में सुंदर व्यवस्था पग-पग पर नजर आ रही है. हितकारक मंडल के सदस्य सबेरे 7 बजे से वहां सजधज कर मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार थे. आनेवाले मेहमानों ने भी व्यवस्था की बडी प्रशंसा की. तकनीक का सुंदर उपयोग मंच व्यवस्था संभाल रही समिति के सदस्यों ने किया. मुख्य मंच पर विशाल स्क्रीन को व्यवस्थित रखा गया था. जिससे पीछे बैठे लोगों को भी मंच पर हो रही प्रत्येक प्रक्रिया स्पष्ट नजर आ रही थी. यह तकनीक के सुंदर सदुपयोग के कारण संभव हो पाया.
सभागार के बाहर भी बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई थी. वहां भी बडी स्क्रीन लगाई गई थी. यह व्यवस्था मेहमानों के लिए बेहद सुविधाजनक हो गई थी. इसका जिम्मा मालपाणी भाईजी संभाल रहे थे. भोजन कक्ष के पास की स्क्रीन को इस अंदाज में लगाया गया कि दिन में भी चित्र स्पष्ट नजर आए. इसकी सभी ने प्रशंसा की.
* डॉ. सोजतिया ने लिए साक्षात्कार
आयोजन को लेकर जन-जन की प्रतिक्रिया का सीधा प्रसारण सिटी न्यूज चैनल के कारण संभव हो सका था. चैनल के संचालक, संपादक डॉ. चंदू सोजतिया स्वयं लोगों, अभिभावकों के इंटरव्यू ले रहे थे. जिसका सीधा प्रसारण तकनीक की बदौलत हो रहा था. घर बैठे देशभर के राजस्थानी बंधुओं ने इसे यूट्यूब तथा फेसबुक के माध्यम से देखा और सराहा.

* कुंडली मिलान का भी इंतजाम
आयोजन स्थल पर अनेक बातों पर गौर किया गया. हितकारक मंडल की व्यवस्था कदम-कदम पर सराही गई. कुंडली मिलान की भी व्यवस्था हैं. पंडित भागीरथजी शर्मा पंचांग व अन्य जरूरी कागजात लेकर तैयार रहे. कई मेहमानों ने इस सुविधा का लाभ लिया.

* संस्कार का स्वादिष्ट भोजन
हितकारक मंडल के आयोजन में दानदाताओं के सहयोग से दोनों दिन के जलपान, भोजन और अन्य खानपान का प्रबंध सुरूचिपूर्ण किया गया. महेश भवन में खानपान और आयोजन का जिम्मा संभाल रहे संस्कार समूह के परेश भाई शाह खुद एक-एक व्यवस्था का ध्यान रख रहे थे. नाश्ता रहो अथवा भोजन. सभी स्वादिष्ट होने की प्रतिक्रिया अतिथियों ने दी. अनेक ने छक कर भोजन का आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button