अमरावतीमहाराष्ट्र
हव्याप्र मंडल के पहलवानों की शानदार जीत

अमरावती/दि.31-नितिन गडकरी की संकल्पना से आयोजित सांसद क्रीडा महोत्सव 2025 अंतर्गत विदर्भस्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन झिंगाबाई टाकली नागपुर में आयोजित किया गया था. इस स्पर्धा में विदर्भ के नामी महिला व पुरूष पहलवानों ने हिस्सा लिया था. जिसमें अमरावती शहर जिला कुश्तीगीर टीम भी सहभागी हुई थी. जिसमें किशोर पहलवान परी जदुसंकत ने 46 किलो वजन ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तथा विविध वजन ग्रुप में अनिल दलवे, मंगेश खोकले, वरिष्ठ महिला गुट में सोनाली गुप्ता, बाली पवार, गौरी धोटे ने शानदार सफलता हासिल की. महिला महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा में 72 किलो वजन ग्रुप में गौरी धोटे को रजत पदक मिला. सभी पहलवान हव्याप्र मंडल के कुश्ती विभाग में डॉ. संजय तिरथकर, जितेंद्र भुयार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है.