अमरावती/दि.21 – सीए ब्रांच में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध योगा प्रशिक्षक पूनम राठी ने मार्गदर्शन किया. सुबह 7 बजे कार्यक्रम की शुरुआत सीए ब्रांच के वाईस चेयरपर्सन सीए विष्णु सोनी के व्दारा दिए गए संदेश से की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि, योग भारत की पहचान है और हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं. उसके पश्चात योगा प्रशिक्षक पूनम राठी ने प्राणायाम में अनुलोम-विलोम व कपालभारती का प्रात्याशिक करवाया और योगा के संदर्भ में मार्गदर्शन किया.
योग प्रशिक्षक पूनम राठी ने उपस्थित सभी सीए मेंबर्स एवं विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे रोजाना सुबह उठकर योगा करे. योगा हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता हैं. इस अवसर पर वाईस चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर, कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा लढ्ढा, ब्रांच अधिकारी सदस्य सीए साकेत मेहता, पूर्व चेयरपर्सन सीए बृजेश फाफट, सीए राजेश राठी एवं विद्यार्थी कुशल चंदवानी, प्रेरणा सोनी, यश मनोजा, गोकूल लढ्ढा, ओम शंकानी उपस्थित थे.